प्यार में इंसान क्या कुछ नहीं करता, लेकिन जब कोई इतनी हद पार कर दे कि वो अपने घर में ही चोरी करने लगे तो उस मोहब्बत को क्या नाम दिया जाए. छत्तीसगढ़ के जशपुर में ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामले सामना आया है. आरटीओ अफसर की सगी भतीजी ने अपने बॉयफ्रेंड के लिए घर में ही करोड़ों की चपत लगा दी. सबसे पहले उसने अपने प्रेमी को आईफोन गिफ्ट करने के लिए चोरी की, लेकिन घर में इसके बारे में किसी को पता नहीं लगा. किसी को जब इस बात की खबर नहीं हुई तो लड़की का हौसला और भी बुलंद हो गया. उसने इस बार और भी बड़ा हाथ मारने की सोची और अपने बॉयफ्रेंड को 25 लाख रुपये की लग्जरी कार गिफ्ट की.
ये भी पढ़ें: एनसीआर के मोबाइल चोर पर कडा प्रहार 8 करोड़ के 821 चोरी के मोबाइल फोन बरामद, अंतरराज्यीय गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक जशपुर के जिला परिवहन अधिकारी विजय निकुंज की भतीजी मीनल ने पहली बार चोरी एक आईफोन खरीदने के लिए की थी. उसने घर में रखी अलमारी में से 2 लाख रुपये कैश निकाले और आईफोन खरीदकर अपने बॉयफ्रेंड को दिया. लेकिन घर में किसी को इस बात की कानोंकान खबर नहीं थी कि उनकी अपनी ही भतीजी घर में चोरी कर रही है. पहली चोरी की सफलता के बाद उसने फिर तीन लाख रुपये घर से निकाल लिए. कमाल की बात ये थी कि इस बार भी किसी को इस बात का अहसास नहीं हुआ.
अपने ही घर में की करोड़ों चोरी
तीसरी बार आरोपी भतीजी ने बड़ा हाथ मारने की सोची. उसने चुपचाप दादी के कमरे की चाबी चुराई और पूरा सूटकेस ही लेकर रफू चक्कर हो गई. सूटकेस में रखे थे करीब 15 लाख रुपये नकद, सोने के बिस्किट और गहने, जिनकी कीमत करीब 5 करोड़ रुपये थी. इस पूरी साजिश में लड़की का बॉयफ्रेंड भी शामिल था. दोनों ने चोरी के पैसों से जमकर ऐश की. दोनों ने रायपुर में 3 दिन के लिए लग्जरी विला बुक कर जन्मदिन मनाया, जिसमें करीब 5 लाख रुपये उन्होंने यूं ही उड़ा दिए. मीनल ने अपने बॉयफ्रेंड को करीब 25 लाख रुपये की लग्जरी कार गिफ्ट की. उन्हें लग रहा था कि वो कभी नहीं पकड़े जाएंगे.
ये भी पढ़ें: Viral Video: खुशी-खुशी PNB में पैसे जमा करने गया था शख्स, फिर जो हुआ रो-रोकर हुआ बुरा हाल, देखें वीडियो
पुलिस ने रांची से किया गिरफ्तार
आरटीओ अधिकारी को जब ये पता चला कि उनके घर से गहने और कैश गायब है तो उन्होंने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई. आरोपियों ने पुलिस के सामने एक नई कहानी गढ़ दी. उन्होंने पुलिस से कहा कि जशपुर में उनके किराए के कमरे से कोई अंजान शख्स उनका सूटकेस चोरी के ले गए. जिसमें सोने के बिस्किट और गहने थे. लेकिन जुर्म कितना भी बड़ा हो, आखिर में पकड़ा ही जाता है. आखिर में पुलिस ने मीनल और उसके साथियों को रांची के एक होटल से गिरफ्तार कर लिया.










