---विज्ञापन---

Road Accident: परीक्षा देने जा रहे जा रहे चार छात्रों को कंटेनर ने कुचला, तीन की मौके पर ही मौत

धौलपुर: राजस्थान के धौलपुर जिले से इस वक्त दर्दनाक खबर सामने आ रही है। जिले में गुरूवार सुबह आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सदर थाना क्रॉसिंग पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक सवार चार युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस […]

Edited By : Nirmal Pareek | Updated: Sep 8, 2022 16:51
Share :
Dholpur road accident
Dholpur road accident

धौलपुर: राजस्थान के धौलपुर जिले से इस वक्त दर्दनाक खबर सामने आ रही है। जिले में गुरूवार सुबह आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सदर थाना क्रॉसिंग पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक सवार चार युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस के अनुसार, यह हादसा आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर सदर थाना क्रासिंग पर सुबह करीब सवा नौ बजे हुआ।

जानकारी के मुताबिक भरतपुर जिले के तीन युवक बाइक पर सवार होकर धौलपुर के मनियां कस्बे में स्थित एक बीएड कॉलेज में परीक्षा देने जा रहे थे। रास्ते में सदर थाने के पास में एक अन्य युवक भी उनके साथ हो गया। सभी चारों युवक सदर थाने के पास क्रॉसिंग पर सड़क के किनारे खड़े होकर बात कर रहे थे। तभी धौलपुर से आगरा की ओर जा रहे एक बेकाबू कंटेनर ने चारों को कुचल दिया।

---विज्ञापन---

हादसे में पवन (20) व संदीप (22) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दीपेंद्र (23) ने जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल सचिन (20) का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।

मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि दुर्घटना का मुख्य कारण तेज रफ्तार में कंटेनर का होना और एक बाइक पर चार सवार युवकों का होना माना जा रहा है। तीनों युवकों के शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिए हैं। परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी। हादसे के बाद कंटेनर को पुलिस ने जब्त कर लिया है, जबकि चालक और खलासी फरार हो गए। पुलिस द्वारा उनकी तलाश की जा रही है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Nirmal Pareek

First published on: Sep 08, 2022 04:51 PM
संबंधित खबरें