भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सत्यवीर अलोरीया ने बगरू विधानसभा में मेहंदी कैम्प आयोजित किए। इस आयोजन के बारे में बताते हुए सत्यवीर अलोरीया ने बताया कि, “युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी हों या प्रभारी अल्लाविरु, वो हमेशा महिला सशक्तिकरण की दिशा में नए प्रयास करते रहते हैं और हमें भी प्रेरित करते हैं। अध्यक्ष श्रीनिवास और प्रभारी अल्लाविरु के दिशा-निर्देश में Shakti Super She कार्यक्रम चल रहा है, जो देश की बहन बेटियों को सशक्तिकरण का भरोसा दे रहा है। उनसे प्रेरणा मिली कि तीज के त्योहार पर हमारी बहनों के लिए कुछ करना चाहिए। जब मैंने मेहंदी कैम्प के बारे में श्रीनिवास और अल्लाविरु से मार्गदर्शन मांगा, तो उन्होंने मेरी हौसलाअफजाई की”
मेहंदी कैम्प आयोजित करने के पीछे की सोच के बारे में सत्यवीर अलोरीया ने बताया कि, “राजस्थान सांस्कृतिक रुप से एक समृद्ध प्रदेश है तथा सांस्कृतिक धरोहर को आज भी समेटे हुए है। तीज और सिंजारा हमारी ऐसी ही सांस्कृतिक धरोहर है, जो हमारी बहनों को समर्पित है। हमारी बहनों की बदौलत ही हमारे त्योहार जिंदा हैं। इसलिए ये कैम्प आयोजित किए गए और ऐसे नए कदमों के लिए श्रीनिवास और अल्लाविरु हमें पूरा सहयोग देते हैं, तो ये काफी आसान हो जाता है।”
गौरतलब है कि सत्यवीर अलोरीया द्वारा आयोजित निःशुल्क मेहंदी कैम्पों के जरिए बगरू विधानसभा की सभी महिलाओं को एक ही स्थान पर मेहंदी बनवाने अवसर मिला। इस पहल से महिलाओं में खुशी की लहर नजर आई।
Edited By