Weather Alert: राजस्थान में मानसून के कारण हो रही बारिश से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। राजधानी जयपुर में में आज सुबह 4 बजे से लगातार बारिश हो रही है। जयपुर से लेकर जोधुपर तक कई क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण जल जमाव जैसी स्थिति बन गई है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में जयपुर, अजमेर, कोटा समेत कई जिलों में 3 इंच तक पानी बरसा है। वहीं लगातार हो रही तेज बारिश के कारण चंबल, कालीसिंध समेत कई नदियां उफान पर है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर की मानें तो आज प्रदेश के उत्तर-पश्चिमी और उत्तर-पूर्वी भागों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने जारी किया अपडेट
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार जयपुर, जयपुर शहर, दौसा, अलवर, करौली, सीकर समेत कई जिलों में तेज बारिश के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है। इसके साथ ही नागौर, सवाईमाधोपुर, भरतपुर, धौलपुर, टाेंक, अजमेर, चूरू, झुंझूनूं, के कुछ जगहों पर मेघगर्जन के साथ हल्की वर्षा की संभावना जताई है।
जयपुर में सुबह से हो रही बारिश
प्रदेश की राजधानी जयपुर में आज सुबह 4 बजे से हो रही बारिश के कारण कई जगहों पर जलभराव की स्थिति हो गई है। सीकर रोड़, कलेक्टर परिसर समेत पूरे शहर में बारिश से सड़कों पर पानी भर गया। जयपुर-सीकर हाईवे पर पानी भर जाने से भारी जाम लग गया। वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। टोंक रोड़, एमआई रोड़, परकोटा क्षेत्र में कई जगहों पर आधा फीट तक पानी घर जाने से लोगों को परेशानी हुई। वहीं लगतार हो रही बारिश के कारण कानोता बांध आज छलक गया। बांध का गेज 17 फीट है।
उफान पर कई नदियां
प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण चंबल, बनास समेत कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया। वहीं प्रशासन ने कोटा स्थित राणा प्रताप सागर, कोटा बैराज, कालीसिंध बांध के गेट खोल दिए हैं। इससे कई क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। चंबल की सहायक नदियों में पानी आने से बीसलपुर बांध का गेज पिछले 24 घंटे में 10 सेमी. तक बढ़ गया।
शुक्रवार को इन जिलों में हुई बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार शुक्रवार को अजमेर में 64.1 मिमी, अलवर में 35 मिमी, जयपुर में 18.8 मिमी, सीकर में 20 मिमी, कोटा में 34.8 मिमी, चित्तौड़गढ़ में 38.9 मिमी, अंता बारां में 34 मिमी, करौली में 20 मिमी बारिश रिकाॅर्ड की गई। राजस्थान मंे मानसून से अब तक सामान्य से 79 फीसदा ज्यादा बारिश हो चुकी है। अब तक सबसे ज्यादा बारिश सिरोही में 1015 मिमी. जबकि सबसे कम बारिश 175 मिमी हनुमानगढ़ जिले मेें हुई है।
ये भी देखेंः