Rajasthan CM Ashok Gehlot Attacks, बीकानेर: राजस्थान में जल्द ही विधानसभा के चुनाव होने वाले है। जैसे-जैसे राज्य में चुनाव के दिन नजदीक आ रहे है, वैसे-वैसे भाजपा पर सीएम अशोक गहलोत का हमला भी बढ़ता रहा है। हाल ही में सीएम गहलोत ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए उनसे कई बातों के लिए गारंटी की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के बार-बार राजस्थान दौरे को लेकर भी टिप्पणी की है।
पीएम मोदी पर सीएम गहलोत का हमला
सीएम गहलोत हाल ही में बीकानेर में युवाओं और व्यापारियों के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां उन्होंने अपने संबोधन के दौरान भाजपा और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। सीएम गहलोत ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा ‘आज कल पीएम मोदी जी अपने भाषण में बार-बार कह रहे हैं कि ‘मोदी है तो गांरटी है’ मैं उनसे बस इतना कहना चाहता हूं कि वो पहले इस बात की गांरटी दें कि अगर राजस्थान में उनकी पार्टी की सरकार बनती है, तो वो कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू की गई किसी भी योजना को बंद नहीं करेंगे।’ इसके अलावा सीएम ने केंद्र सरकार को ईआरसीपी और रिफाइनरी मुद्दे पर घेरा।
यह भी पढ़ें: राजस्थान में निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए हम प्रतिबद्ध…मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार का बयान
उपराष्ट्रपति के राजस्थान दौरे पर खड़े किए सवाल
इसके साथ ही सीएम अशोक गहलोत ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को भी आड़े हाथ लिया और बार-बार उनके राजस्थान दौरे पर सवाल उठाए हैं। सीएम ने कहा कि पहले तो ये रिवाज था कि अगर राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति को किसी राज्य में दौरे के आना होता था तो वो आने से पहले वहां के सीएम से पूछते थे। लेकिन अब यह रिवाज पूरी तरफ खत्म हो गया है। उन्होंने आगे कहा कि राजस्थान में चुनाव होने वाले है, इस बीच एक ही दिन में 5-5 जिलों का दौरा संदेह पैदा कर रहा है।