Viral Video: राजस्थान के जोधपुर में एक छात्र ने ट्रैफिक पुलिस वाले की जान को खतरे में डाल दिया। चालान का जुर्माना भरने से बचने के लिए एक छात्र भाग रहा था। उसको काबू करने के लिए एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी उसकी कार के बोनट पर लटक गया, जिसको छात्र ने करीब 500 मीटर तक दौड़ा लिया। यह घटना कैमरे में कैद हो गई है। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक पीड़ित पुलिस कर्मी की पहचान गोविंद व्यास के रूप में हुई है। जबकि आरोपी कार चालक ओमाराम देवासी को पुलिसकर्मी को टक्कर मारने, अधिकारी पर वाहन चढ़ाने और जुर्माने से बचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना सोमवार शाम जोधपुर के मेडिकल चौराहे पर हुई। एक ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने एक कार चालक को रुकने का इशारा किया, तो आरोपी ने पुलिसकर्मी को टक्कर मार दी। इस दौरान पुलिसकर्मी कार के बोनट पर लटक गया। इश दौरान आरोपी गाड़ी को चलाता रहा।
जोधपुर में गाड़ी के बोनट पर पुलिसकर्मी को डाल कर ले जा रहा ये शख्स NSUI का छात्रनेता है
---विज्ञापन---गजब का माहौल है राजस्थान में pic.twitter.com/wB3qmQKoe7
— Laxmikant bhardwaj (मोदी जी का परिवार ) (@lkantbhardwaj) May 9, 2023
हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज
बाद में शास्त्रीनगर थाने के पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर कार चालक ओमाराम देवासी को हिरासत में लिया। उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया। घटना के दौरान ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी गोविंद व्यास के हाथ में चोटें आईं और उनका मोबाइल फोन क्षतिग्रस्त हो गया।