सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। कुछ वीडियो सच होते हैं, ज्ञानवर्धक और मजेदार होते हैं, लेकिन फर्जी दावों वाले वीडियो की भी कमी नहीं है। ऐसे वीडियो की संख्या बहुत अधिक है, जो लोगों को गुमराह करते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की राजस्थान में शादी से जुड़ी ऐसी प्रथाओं का ज़िक्र कर रही है कि पुलिस को खुद सामने आकर सफाई देनी पड़ी है।
वायरल वीडियो में लड़की का कहना है कि शादी में एक प्रथा होती है, जिसमें सबसे पहले ससुर आएगा, फिर देवर आएगा और फिर आपका पति आएगा। इतना ही नहीं, जो पहला बच्चा होगा, उसे आपको गिराना ही होगा। उसका कहना था कि यह प्रथा आज भी ऐसे ही चल रही है। ऐसी बातें जब सामने आती हैं तो लगता है कि पढ़ाई-लिखाई तो ठीक है, लेकिन इसमें कब बदलाव आएगा? समाज कब बदलेगा?
लड़की का यह भी कहना है कि आप एक-दो को समझा सकते हो, लेकिन पूरे समाज में कैसे बदलाव ला सकोगे, जब वे लोग कम पढ़े-लिखे हैं। इस लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, जिसके बाद राजस्थान पुलिस ने इस पर बयान जारी कर चेतावनी दी है।
राजस्थान पुलिस ने इस दावे को पूरी तरह से फर्जी बताते हुए कहा है कि राजस्थान की संस्कृति को लेकर यह दावा भ्रामक है। राजस्थान पुलिस ने X पर लिखा कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक युवती दावा कर रही है कि “राजस्थान में एक परंपरा के तहत शादी के बाद पहले ससुर, फिर देवर और फिर पति का संबंध होता है और जो पहला बच्चा होगा उसे गिरा दिया जाता है।” राजस्थान में ऐसी कोई परंपरा या रस्म नहीं है।
यह भी पढ़ें : ‘साधु के उतारे कपड़े, बेल्ट से पीटा’, राजस्थान के अलवर से आया चौंकाने वाला वीडियो
पुलिस ने कहा कि यह दावा पूर्णतः फर्जी, झूठा एवं भ्रामक है। आप सभी से निवेदन है कि ऐसी फर्जी खबरों और अफवाहों पर ध्यान न दें। फेक न्यूज प्रसारित करना कानूनन दंडनीय है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा था, जिसके बाद लोगों के मन में राजस्थान से जुड़ी इस प्रथा को जानने के लिए उत्सुकता थी।