---विज्ञापन---

उदयपुर रेल ट्रेक ब्लास्ट मामला: पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, आरोपियों ने बताया इस वजह से किया विस्फोट, तीन गिरफ्तार

उदयपुर: राजस्थान के उदयपुर से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। उदयपुर-अहमदाबाद ब्लास्ट मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। राजस्थान पुलिस की एटीएस टीम ने ने ब्लास्ट करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपियों के नाम धूलचंद, प्रकाश और विष्णु मीणा हैं। […]

Edited By : Nirmal Pareek | Updated: Nov 17, 2022 20:35
Share :
Udaipur-Ahmedabad Railway Track Blast case
Udaipur Rail Track blast case

उदयपुर: राजस्थान के उदयपुर से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। उदयपुर-अहमदाबाद ब्लास्ट मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। राजस्थान पुलिस की एटीएस टीम ने ने ब्लास्ट करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपियों के नाम धूलचंद, प्रकाश और विष्णु मीणा हैं। बताया जा रहा है तीनों आरोपी चचेरे भाई हैं।

बता दें बीते शनिवार उदयपुर अहमदाबाद रेलवे लाइन के ओढ़ा ब्रिज पर रात के समय जबरदस्त ब्लास्ट किया गया था। इसमें माइनिंग में काम आने वाले विस्फोटक का इस्तेमाल हुआ था। रेलवे लाइन घटना के पांच घंटे बाद चालू कर दी गई थी। इस मामले में आतंकी, नक्सली और स्थानीय लोगों की साजिश के कयास लगाए जा रहे थे।

---विज्ञापन---

अब पुलिस ने खुलासा किया है कि आरोपी रेलवे से जमीन का मुआवजा नहीं मिलने के कारण नाराज था। आरोपी ने कहा कि उसकी जमीन को अधिग्रहित किया गया था। इसी से नाराज होकर आरोपियों ने रेलवे ब्रिज पर ब्लास्ट कर दिया। आरोपी रेलवे प्रशासन और हिंदुस्तान जिंक से नाराज़ थे। इस मामले का खुलासा ATS चीफ अशोक राठौड़ ने किया है।

बता दें कि पुलिस ने इस मामले का खुलासा करने के लिए 800 से अधिक जवान लगाए थे। एनआईए, आईबी, गुजरात एटीएस भी मामले की जांच कर रही थीं।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Nirmal Pareek

First published on: Nov 17, 2022 08:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें