उदयपुर: राजस्थान के उदयपुर से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। उदयपुर-अहमदाबाद ब्लास्ट मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। राजस्थान पुलिस की एटीएस टीम ने ने ब्लास्ट करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपियों के नाम धूलचंद, प्रकाश और विष्णु मीणा हैं। बताया जा रहा है तीनों आरोपी चचेरे भाई हैं।
बता दें बीते शनिवार उदयपुर अहमदाबाद रेलवे लाइन के ओढ़ा ब्रिज पर रात के समय जबरदस्त ब्लास्ट किया गया था। इसमें माइनिंग में काम आने वाले विस्फोटक का इस्तेमाल हुआ था। रेलवे लाइन घटना के पांच घंटे बाद चालू कर दी गई थी। इस मामले में आतंकी, नक्सली और स्थानीय लोगों की साजिश के कयास लगाए जा रहे थे।
अब पुलिस ने खुलासा किया है कि आरोपी रेलवे से जमीन का मुआवजा नहीं मिलने के कारण नाराज था। आरोपी ने कहा कि उसकी जमीन को अधिग्रहित किया गया था। इसी से नाराज होकर आरोपियों ने रेलवे ब्रिज पर ब्लास्ट कर दिया। आरोपी रेलवे प्रशासन और हिंदुस्तान जिंक से नाराज़ थे। इस मामले का खुलासा ATS चीफ अशोक राठौड़ ने किया है।
बता दें कि पुलिस ने इस मामले का खुलासा करने के लिए 800 से अधिक जवान लगाए थे। एनआईए, आईबी, गुजरात एटीएस भी मामले की जांच कर रही थीं।