राजस्थान के टोंक में बड़ा हादसा हुआ है। बनास नदी में नहाने गए 11 दोस्त डूब गए, जिसमें से आठ की मौत हो गई है। सूचना मिलने पर पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंच गया। शुरुआती राहत और बचाव कार्य के दौरान स्थानीय लोगों और पुलिस ने मिलकर आठ के शव बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि सभी मृतक जयपुर के रहने वाले थे।
रिपोर्ट्स की मानें तो मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ बजे 11 लड़के बनास नदी में नहाने गए थे। जिसके बाद उनके डूबने की खबर सामने आई। इसमें से आठ की मौत हो गई है जबकि तीन को बचा लिया गया है। SP विकास सांगवान ने बताया कि हादसा मंगलवार दोपहर को सदर थाना क्षेत्र के कच्चा बांध, पुराने बनास पुल के पास हुआ। सभी की उम्र 25 से 30 उम्र के बीच थी।
जयपुर से सभी पिकनिक मनाने के लिए जयपुर से टोंक पहुंचे थे। बचाए गये लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, वहीं टोंक जिला अस्पताल के बाहर लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई है।
Rajasthan | Eight people have died, three injured due to drowning in the Banas river in Tonk district, confirms SP Tonk Vikas Sangwan https://t.co/80TBY4xuOS
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) June 10, 2025
घटना को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा है। उन्होंने लिखा कि टोंक जिले में स्थित बनास नदी में युवकों की डूबने से हुई मृत्यु का समाचार अत्यंत दुःखद और पीड़ादायक है। घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन के अधिकारियों को त्वरित रूप से रेस्क्यू एवं राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति तथा शोकाकुल परिजनों को यह अपार दुःख सहने की शक्ति दें।
#WATCH टोंक, राजस्थान: राजस्थान के टोंक जिले में स्थित बनास नदी में डूबने से 8 लोगों की मृत्यु हो गई।
SP टोंक विकास सांगवान ने बताया, “करीब 11 लोग पिकनिक मनाने आए थे। सभी जयपुर के रहने वाले हैं। प्राथमिक तौर पर समझ आया है कि कुछ लोग नहाने के लिए उतरे थे जब वे डूबने लगे तब कुछ… https://t.co/TAQB9Fs7At pic.twitter.com/Zgiv1i9FCy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 10, 2025
टोंक में भ्रमण पर आए जयपुर निवासी युवकों के बनास नदी में डूबने के कारण कुछ की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है।
इस हादसे में प्राण गंवाने वाले युवकों के परिजनों के प्रति मैं गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। ईश्वर उन्हें यह कष्ट सहने का संबल प्रदान करें।
कुछ युवकों…
— Sachin Pilot (@SachinPilot) June 10, 2025
टोंक में बनास नदी में डूबने से 8 युवकों की मृत्यु होना अत्यंत ही दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। मेरी गहरी संवेदनाएं शोकाकुल माता- पिता एवं परिजनों के साथ हैं।
प्रशासन एवं सरकार यह सुनिश्चित करें कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।
ईश्वर से प्रार्थना है कि मृतकों की…
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) June 10, 2025
वहीं सचिन पायलट ने लिखा कि टोंक में भ्रमण पर आए जयपुर निवासी युवकों के बनास नदी में डूबने के कारण कुछ की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है। इस हादसे में प्राण गंवाने वाले युवकों के परिजनों के प्रति मैं गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। ईश्वर उन्हें यह कष्ट सहने का संबल प्रदान करें। कुछ युवकों को प्रशासन द्वारा सकुशल बचा लिया गया है। साथ ही जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है कि इस दुखांतिका से प्रभावित पीड़ित परिजनों को हर संभव सहायता उपलब्ध करवाई जाए।