---विज्ञापन---

Suryanagari Express Derail: सूर्यनगरी एक्सप्रेस हादसे की शिकार, 12 गाड़ियों का रूट बदला, 2 रद्द, जानें पूरी डिटेल

केजी श्रीवत्सन, जयपुर: राजस्थान के पाली में सूर्यनगरी एक्सप्रेस हादसे की शिकार हो गई। हादसे के बाद ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। बताया जा रहा है कि ट्रेन में सवार 10 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। हादसा सोमवार सुबह करीब 3 बजकर 27 मिनट पर हुआ। हादसे के बाद 12 ट्रेनों […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Jan 2, 2023 09:22
Share :
Suryanagari Express Derail

केजी श्रीवत्सन, जयपुर: राजस्थान के पाली में सूर्यनगरी एक्सप्रेस हादसे की शिकार हो गई। हादसे के बाद ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। बताया जा रहा है कि ट्रेन में सवार 10 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। हादसा सोमवार सुबह करीब 3 बजकर 27 मिनट पर हुआ।

हादसे के बाद 12 ट्रेनों का रूट बदला गया है, जबकि दो ट्रेनों को रद्द किया गया है। हादसे में किसी यात्री की मौत की खबर नहीं है। कुछ यात्रियों को मामूली चोट की खबर है, जिनका इलाज कराया जा रहा है।

बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12480) के डिरेल होने के बाद इस रूट पर रेल यातायात प्रभावित हुआ है। इन ट्रेनों का बदला गया रूट…

1. गाड़ी संख्या 22476, कोयंबटूर-हिसार रेलसेवा दिनांक 31.12.22 को कोयंबटूर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग मारवाड़ जंक्शन-मदार-फुलेरा-मेड़ता रोड-बीकानेर होकर संचालित की जाएगी।
2. गाड़ी संख्या 14708, दादर-बीकानेर रेलसेवा दिनांक 01.01.23 को दादर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग मारवाड़ जंक्शन-मदार-फुलेरा-मेड़ता रोड होकर संचालित की जाएगी।
3. गाड़ी संख्या 22663, चेन्नई एगमोर-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 31.12.22 को चेन्नई एगमोर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग मारवाड़ जंक्शन-मदार-फुलेरा-मेड़ता रोड होकर संचालित की जाएगी।
4. गाड़ी संख्या 19224, जम्मू तवी-अहमदाबाद रेलसेवा दिनांक 01.01.23 को जम्मू तवी से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग लूनी-भीलड़ी-पालनपुर होकर संचालित की जाएगी।
5. गाड़ी संख्या 14801, जोधपुर-इंदौर रेलसेवा दिनांक 02.01.23 को जोधपुर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग जोधपुर-मेड़ता रोड-फुलेरा-मदार- चंदेरिया होकर संचालित की जाएगी।
6. गाड़ी संख्या 15013, जैसलमेर-काठगोदाम रेलसेवा दिनांक 02.01.23 को जैसलमेर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग जोधपुर-मेड़ता रोड-फुलेरा होकर संचालित की जाएगी।
7. गाड़ी संख्या 14707, बीकानेर-दादर रेलसेवा दिनांक 02.01.23 को बीकानेर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग लूनी-भीलड़ी-पाटन-मेहसाना होकर संचालित की जाएगी।
8. गाड़ी संख्या 16312, कोच्चूवली-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 31.12.22 को कोच्चुवली से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग मेहसाणा-पाटन-भीलड़ी-लूनी होकर संचालित की जाएगी।
9. गाड़ी संख्या 11090, पुणे-भगत की कोठी रेलसेवा दिनांक 01.01.23 को पुणे से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग मेहसाणा-पाटन-भीलड़ी-लूनी होकर संचालित की जाएगी।
10. गाड़ी संख्या 15014, काठगोदाम-जैसलमेर रेलसेवा दिनांक 01.01.23 को काठगोदाम से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग फुलेरा-मेड़ता रोड होकर संचालित की जाएगी।
11. गाड़ी संख्या 19223, अहमदाबाद-जम्मू तवी रेलसेवा दिनांक 02.01.23 को अहमदाबाद से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग मेहसाणा-पाटन-भीलड़ी-लूनी होकर संचालित की जाएगी।
12. गाड़ी संख्या 14802, इंदौर-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 02.01.23 को इंदौर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग चंदेरिया-मदार-फुलेरा-मेड़ता रोड होकर संचालित की जाएगी।

ये दो ट्रेनें हुई रद्द

1. गाड़ी संख्या 14821, जोधपुर-साबरमती रेलसेवा दिनांक 02.01.23 को रद्द रहेगी।
2. गाड़ी संख्या 14822, साबरमती-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 02.01.23 को रद्द रहेगी।

हेल्पलाइन नंबर जारी

रेलव के अधिकारियों ने कहा कि हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए गए हैं। लोग नंबरों पर फोन कर जानकारी ले सकते हैं। हादसे की जांच के आदेश भी दिए जा रहे हैं।

जोधपुर- 0291- 2654979(1072), 0291- 2654993(1072), 0291- 2624125, 0291- 2431646

पाली मारवाड़- 0293- 2250324, 138, 1072

HISTORY

Written By

Om Pratap

First published on: Jan 02, 2023 09:17 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें