---विज्ञापन---

Sriganganagar: बीएसएफ ने मार गिराया पाकिस्तान से आया ड्रोन, 12 करोड़ की हेराइन पकड़ी

Sriganganagar: पाकिस्तान की ओर से लगातार राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में ड्रोन से मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही है। ताजा मामला बुधवार का है। जब गंगानगर से लगी सीमा पर पाकिस्तान ने ड्रोन से 3 पैकेट हेरोइन भेजी। लेकिन बीएसएफ की सजगता से पकड़ी गई। बीएसएफ ने अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर एक पाकिस्तानी ड्रोन और […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jul 20, 2023 12:22
Share :
Sriganganagar, BSF Shot Down Pakistani Drone

Sriganganagar: पाकिस्तान की ओर से लगातार राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में ड्रोन से मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही है। ताजा मामला बुधवार का है। जब गंगानगर से लगी सीमा पर पाकिस्तान ने ड्रोन से 3 पैकेट हेरोइन भेजी। लेकिन बीएसएफ की सजगता से पकड़ी गई। बीएसएफ ने अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर एक पाकिस्तानी ड्रोन और हेराइन जब्त की है।

बीएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि गंगानगर में बुधवार देर रात रायसिंहनगर सेक्टर में जवानों को ड्रोन की आवाज सुनाई दी। इस पर जवानों ने पाकिस्तान की ओर से आ रहे ड्रोन को देखा तो तुरंत उस पर फायरिंग कर नीचे गिरा दिया। जांच करने पर 3 पैकेट संदिग्ध हेरोइन और एक पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया। हेरोइन की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 12 करोड़ रुपए आंकी गई है। अधिकारी ने बताया कि जांच के बाद हेरोइन को नष्ट करने के लिए संबंधित एजेंसी को सुपूर्द किया जाएगा।

---विज्ञापन---

बता दें कि इससे पहले भी कई बार पाकिस्तान की ओर से इस प्रकार की कोशिश की जा चुकी हैं। लेकिन सीमा पर तैनात जवानों की सजगता के कारण हर बार उनकी कोशिश नाकाम हो जाती हैं।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Jul 20, 2023 12:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें