---विज्ञापन---

राजस्थान

सामाजिक न्याय मंत्री टीकाराम जूली ने पेंशन का मोबाइल एप किया लांच, कहा- ‘अब कभी भी कहीं से किया जा सकेगा आवेदन’

Rajasthan News: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मंत्री टीकाराम जूली ने शनिवार को सामाजिक सुरक्षा पेंशन के मोबाइल ऐप का वर्चुअल शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह सुविधा आज से प्रारंभ होने जा रही है। इसका सबसे बड़ा लाभ यह है कि ना तो आवेदक को ई-मित्र केंद्र पर जाना पड़ेगा ना उसे […]

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Apr 30, 2023 06:54
Rajasthan News, Tikaram Julie
Tikaram Juli

Rajasthan News: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मंत्री टीकाराम जूली ने शनिवार को सामाजिक सुरक्षा पेंशन के मोबाइल ऐप का वर्चुअल शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह सुविधा आज से प्रारंभ होने जा रही है। इसका सबसे बड़ा लाभ यह है कि ना तो आवेदक को ई-मित्र केंद्र पर जाना पड़ेगा ना उसे फीस देनी पड़ेगी।

घर बैठे कर सकेंगे आवेदन

उन्होंने आगे कहा कि अब इस सुविधा के माध्यम से वह किसी भी मोबाइल में दो ऐप (RajSSP and Face RD app) डाउनलोड करके घर बैठे अपनी पेंशन के लिए आवेदन प्रस्तुत कर सकेगा।

---विज्ञापन---

आवेदक 24 घंटे में अपनी सुविधा अनुसार चेहरे की फोटो के माध्यम से अपना पेंशन का उसके आधार डेटाबेस में उपलब्ध फेस के बायोमैट्रिक डाटा से मिलान कर सत्यापन किया जा सकेगा। और यदि वह सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का पात्र है तो बिना मानवीय हस्तक्षेप के उसकी पेंशन स्वतः स्वीकृत भी हो जाएगी ।

सरकारी कर्मचारियों का बचेगा समय

उन्होंने बताया कि एक तरफ जहां लगभग 13 हजार से अधिक सरकारी अधिकारी कर्मचारी तथा एसडीएम, बीडिओ, तहसीलदार, ईओ, पटवारी, ग्राम सेवक, विभागीय अधिकारी आदि का समय बचेगा। वहीं दूसरी ओर हमारे लाभार्थी को भी बिना किसी शुल्क के सरल, सुविधाजनक, पारदर्शी और निर्बाध रूप से गुणवत्तापूर्ण सेवाएं तत्काल मिल सकेगी। सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में यह एक ऐतिहासिक बदलाव है ।

---विज्ञापन---

2 माह से किया जा रहा भौतिक सत्यापन

उन्होंने बताया कि पेंशन आवेदन प्रस्तुत करने की एक अतिरिक्त सुविधा है पूर्व में उपलब्ध आवेदन प्रस्तुत करने की सुविधा यथावत जारी रहेगी। जूली ने कहा कि पूर्व में इसी तकनीक का उपयोग पेंशनर्स के वार्षिक भौतिक सत्यापन के लिए पिछले दो माह से किया जा रहा है।

अब तक 82 हजार सामाजिक सुरक्षा पेंशन धारियों का बिना किसी सरकारी कार्यालय या ईमित्र केंद्र पर जाएं मोबाइल फोन के माध्यम से अपने चेहरे की पहचान के आधार पर सत्यापन हो चुका हैं और इससे उनकी पेंशन नियमित प्राप्त हो रही है।

इस अवसर पर शासन सचिव डॉ. समित शर्मा, निदेशक श्री हरि मोहन मीना तथा विभागीय अधिकारी और कर्मचारीगण मौजूद रहे।

First published on: Apr 30, 2023 06:54 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें