---विज्ञापन---

Sirohi News: पीडब्ल्यूडी मंत्री भजनलाल ने सिरोही में किया सड़कों का लोकार्पण, कहा- ‘विकास के लिए प्रतिबद्ध है सरकार’

Sirohi News: प्रदेश के सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री भजनलाल जाटव और मुख्यमंत्री के सलाहकार विधायक संयम लोढा ने सिरोही जिले के ग्राम मनादर में 5 विकास कार्यो के लोकार्पण एवं एक कार्य का शिलान्यास किया। इस मौके पर प्रदेश के सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार आमजन को प्रत्येक क्षेत्र में हर सुविधा […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Apr 29, 2023 14:14
Share :
Sirohi News

Sirohi News: प्रदेश के सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री भजनलाल जाटव और मुख्यमंत्री के सलाहकार विधायक संयम लोढा ने सिरोही जिले के ग्राम मनादर में 5 विकास कार्यो के लोकार्पण एवं एक कार्य का शिलान्यास किया।

इस मौके पर प्रदेश के सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार आमजन को प्रत्येक क्षेत्र में हर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्व है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा किया गया कोरोना प्रबंधन ने समुचे देश में मिसाल कायम की है।

---विज्ञापन---

किसानों को मिल रही 2 हजार यूनिट बिजली- संयम लोढा

मुख्यमंत्री सलाहकार एवं विधायक संयम लोढा ने कहा कि प्रदेश सरकार आमजन की प्रत्येक समस्या के निस्तारण के लिए प्रयत्नशील है, उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के किसानों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण के चलते किसानों को प्रतिमाह 2000 यूनिट बिजली व घरेलु कनेक्शनों पर 100 यूनिट निशुल्क बिजली उपलब्ध करवाई गई है।

उन्होंने कहा कि लम्बे समय से लंबित रोवाडा घाटा निर्माण का कार्य आम जनता के आशीर्वाद से स्वीकृत करवाया गया। धार्मिक स्थलों को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के उद्देश्य से 36 करोड की लागत के सड़क निर्माण कार्य करवाए गए।

---विज्ञापन---

पशुओं पर अनुदान राशि में किया गया इजाफा

प्रदेश सरकार ने राज्य का चहुंमुखी विकास कर प्रदेश को संपूर्ण देश में अग्रणी स्थान पर लाया है। उन्होंने बालिका शिक्षा पर आमजन से आह्वान करते हुए कहा कि भले ही उन्हें अपनी सुविधाओं में कमी करनी पड़े लेकिन बच्चों को शिक्षा से वंचित नहीं रखे।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पशुओं पर अनुदान की राशि बढाने के साथ-साथ 100 पशुओं पर गौशालाओं को अनुदान देने का निर्णय लिया है।

इन सड़कों का किया लोकार्पण

विकास कार्य अन्तर्गत ग्राम मनादर से रोवाडा वाया रोवाडा घाटा 498 लाख का शिलान्यास एवं कलदरी से उतराभागली सडक के लिए 115 लाखजोगापुरा से मौछाल सडक तक 157.50 लाखनारादरा से मनोरा तक के लिए 285 लाखवाण-कैलाशनगर सडक से बिलेश्वर महादेव मंदिर तक के लिए 98 लाख एवं नारादरा से माताजी मंदिर तक के लिए 30 लाख रूपए स्वीकृत के कार्यो का लोकार्पण किया गया।

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Apr 29, 2023 02:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें