श्री गंगानगर: राजस्थान के श्री गंगानगर जिले से इस वक्त शर्मनाक खबर सामने आ रही है। जिले के रायसिंहनगर में एक युवती के साथ डेयरी बूथ पर पांच आरोपियों द्वारा गैंगरेप किया गया। पीड़िता की ओर से थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। इसके बाद इस मामले में पुलिस ने कथित भूमिका के लिए 3 बीएसएफ कर्मियों सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई रायसिंहनगर के एडिशनल एसपी बनवारी लाल मीणा के नेतृत्व में की गयी।
युवती दूध डेयरी पर घी लेने गयी थी
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर शाम युवती दूध डेयरी पर घी लेने के लिए गई थी। इस दौरान डेयरी पर मौजूद 5 लोगों ने युवती को कमरे में बंद कर दिया और गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। घटना को लेकर अतिरिक्त एडिशनल एसपी बनवारी लाल मीणा ने बताया कि पुलिस ने तीन बीएसएफ जवानों समेत कुल पांच जनों को हिरासत में लिया है। सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने दी ये जानकारी
इस मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि युवती के पिता की ओर से मामला दर्ज करवाने के बाद दो लोगों को शनिवार सुबह ही हिरासत में ले लिया गया था, जबकि बीएसएफ के 3 जवानों के संबंध में बीएसएफ अधिकारियों से पहले बातचीत की गयी। इसके बाद बीएसएफ अधिकारियों की ओर से मामले में जांच के लिए तीनों आरोपी जवानों को पुलिस को सौंप दिया गया है।
Raisinghnagar, Rajasthan | Police held 5 people including 3 BSF personnel for their alleged role in gangraping a girl. Investigation underway. Action will be taken after that: Banwari Lal Meena, Addl SP, Raisinghnagar pic.twitter.com/TtnH2avmss
---विज्ञापन---— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) November 19, 2022
फॉरेंसिक लैब की टीम भी पहुंची घटनास्थल
वहीं, मामले को लेकर पुलिस अधिकारी द्वारा गंभीरता दिखाते हुए जांच की जा रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनवारी लाल मीणा पुलिस उपाधीक्षक अनु बिश्नोई थाना प्रभारी गणेश कुमार विश्नोई के नेतृत्व में गठित टीमों द्वारा मामले की जांच की जा रही है। इसके अलावा फॉरेंसिक लैब की टीम भी घटनास्थल पहुंच गयी है।