Ajmer News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानि 31 मई को अजमेर के कायड़ विश्राम स्थली में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसी को लेकर सोमवार को जयपुर में बीजेपी एससी मोर्चा की बैठक आयोजित हुई। बैठक में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के साथ एससी मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए।
पीएम की सभा को लेकर बीजेपी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी लगातार बैठकें कर रहे हैं। इसके साथ ही सभा स्थल पर भी बड़ी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता मौजूद हैं। जो तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं।
9 वर्ष पूरे होने पर सभा को संबोधित करेंगे पीएम
बैठक को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी 31 मई को केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर गरीब कल्याण के वर्ष, देश के उत्थान के वर्ष और बदलते हुए देश के कार्यकाल के दिवस के मौके पर अजमेरू की ऐतिहासिक धरा पर आ रहे हैं। पीएम की इस यात्रा को तैयारियां लगभग अंतिम दौर में है।
संभाग स्तर की सबसे बड़ी सभा होने जा रही है। इस सभा को लेकर प्रदेश भर के एससी मोर्चा के संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता अजमेर पहुंचे हैं। जिनकी बैठक आज आयोजित की गई है।
पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर में दर्शन करेंगे पीएम
राठौड़ ने आगे कहा कि कांग्रेस सरकार में एससी वर्ग के साथ अनाचार, अत्याचार हुआ। उसका प्रस्ताव पास कर रहे हैं। जो गरीब कल्याण और उत्थान के काम हुए हैं जाति और जनजाति के कल्याण के काम हुए उसकी पूरी-पूरी प्रंशसा करने का प्रस्ताव भी प्रदेश कार्यसमिति में आया है।
राजस्थान के सभी नेता और केंद्रीय मंत्री इस सभा में हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि सभा में आने से पहले पीएम मोदी पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर के दर्शन करेंगे।
बीजेपी के लिए राजस्थान जीतना जरूरी
कर्नाटक चुनावों में हार के बाद बीजेपी हाईकमान का पूरा ध्यान राजस्थान पर है। प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है। इससे पहले पीएम मोदी की राजस्थान के सभी जिलों में एक-एक रैली प्रस्तावित है। जिसकी शुरूआत अजमेर से की जा रही है।
पीएम मोदी का हर सप्ताह राजस्थान में दौरा तय है। इसको लेकर प्रदेश कार्यसमिति की एक बैठक पिछले दिनों नागौर के लाडनूं में आयोजित की गई थी। 2024 के रण से पहले बीजेपी किसी कीमत पर राजस्थान का रण फतह करना चाहती है।