Sachin Pilot: सचिन पायलट ने सोमवार को झुंझुनू जिले के खेतड़ी में टीबा गांव में शहीद की प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान उन्होंने एक बार फिर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वसुंधरा राजे सीएम रहीं, मेरे से बड़ी हैं, लेकिन अपशब्दों का प्रयोग करना, ओछी भाषा का इस्तेमाल करना यह मैंने न कभी किया है और न आगे करने वाला हूं।
मैंने अपनी भाषा में गलत शब्दों का प्रयोग नहीं किया
पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि मैंने भाषा पर कभी संयम नहीं खोया। मुंह से जो शब्द निकल गया वह वापस नहीं आता। मैंने हमेशा वैचारिक, राजनीतिक, प्रशासनिक विरोध किया तो सड़कों पर उतरे, धरने दिए, जेल गए, अनशन किए, लेकिन मैंने अपनी भाषा में गलत शब्दों को प्रयोग नहीं किया।
उन्होंने आगे कहा कि मैंने अपने भाषणों में कभी मर्यादा को लांघा नहीं। मैं कभी इधर-उधर नहीं होता। क्योंकि मेरे संस्कार ही बचपन से हैं कि बड़ों का आदर कीजिए, उन्हें मान सम्मान दीजिए। मैंने हमेशा बड़ों का आदर किया।
ग्राम टीबा बसई, खेतड़ी (झुंझुनू) में सभा को संबोधित किया। pic.twitter.com/OBvf1i07XP
---विज्ञापन---— Sachin Pilot (@SachinPilot) April 17, 2023
प्रदेश का नौजवान स्वच्छ राजनीति नहीं चाहता
पायलट ने कहा कि कुछ दिन पहले मैंने अनशन किया। हम लोगों ने चुनाव में वादे किए थे। हम भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टोलरेंस की पाॅलिसी लेकर चले थे। लेकिन आज तक क्या हुआ? आप सब देख रहे हैं। इस प्रदेश का नौजवान स्वच्छ राजनीति चाहता है। बीजेपी राज के करप्शन की जांच हो इस मांग को लेकर मैंने एक पहले अनशन किया। मैंने किसी का विरोध नहीं किया।
सचिन ने कहा कि बीजेपी राज में हुए करप्शन पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। जो प्रदेश के लोगाें को लूटेगा उसको जेल में भेज देना चाहिए हम सब उसका स्वागत करते हैं। पिछले 25 साल से पार्टी जो जिम्मेदारी देती आई है उसे जिम्मेदारी से पूरा करता आया हूं।
सीएम गहलोत ने दिया था ये बयान
बता दें कि गुजरात चुनाव के दौरान सीएम अशोक गहलोत ने सचिन पायलट को नाकारा, निकम्मा बता दिया था। हालांकि उनके इस बयान पर जयराम रमेश ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि उनको इस प्रकार की शब्दावली का प्रयोग नहीं करना चाहिए था।