Road Accident in Barmer: राजस्थान के बाड़मेर जिले से इस वक्त दर्दनाक खबर सामने आ रही है। जिले के चौहटन क्षेत्र में देर रात को एक बीएसएफ की गाड़ी और एक ट्रेलर के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें बीएसएफ गाड़ी में सवार दो जवान शहीद हो गए तथा 4 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल जवानों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद चौहटन पुलिस व एसडीएम मौके पर पहुंचे और आसपास के लोगों की मदद से घायलों को चौहटन सीएससी ले जाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं बाड़मेर के जिला कलेक्टर लोकबंधु यादव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह बीएसएफ के आलाअधिकारी घटना के बाद जिला अस्पताल पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने घायल जवानों का उपचार किया और गंभीर रूप से घायल होने के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।
जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया सीमा सुरक्षा बल की 83वी वाहिनी के जवान वाहन से बाड़मेर की ओर आ रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही एक ट्रक से भिड़ंत हो गई। इस घटना में बीएसएफ के दो जवानों की मौत गई। जबकि हादसे में जख्मी चार जवानों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। एक जवान सीएचसी चौहटन में भर्ती है। बेहतर उपचार के लिए दो जवानों को जोधपुर रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार कल रात को करीब 10:00 बजे बीएसएफ के जवान चौहटन से बाड़मेर की तरफ आ रहे थे। इस दरमियान चौहटन आगोर के पास सामने से आए ट्रेलर ने बीएसएफ की गाड़ी को टक्कर मार दी जिससे गाड़ी पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई। गाड़ी में सवार 7 बीएसएफ के जवानों में से दो जवान धीरज कुमार तथा टुडू की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई तथा 4 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए।