Road Accident: राजस्थान के कोटा से दुखद खबर सामने आ रही है। कोटा-चित्तौड़गढ़ नेशनल हाइवे पर भीषण सड़क हादसे में 6 से ज्यादा यात्री घायल हो गए और कई यात्रयों को मामूली चोटें आयी हैं। गंभीर घायलों को मांडलगढ़ के अस्पताल में इलाज़ चल रहा है। वहीं इस हादसे में एक गोवंश की मौत भी हो गयी।
बता दें कोटा-चित्तौड़गढ़ नेशनल हाइवे 27 पर लाडपुरा के पास मंगलवार सुबह कोटा से जोधपुर जा रही रोडवेज बस के चालक ने गायों को बचाने के लिए अचानक ब्रेक लगा दिए। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार से आए ट्रेलर ने टक्कर मार दी।
बता दें दुर्घटना में बस का पिछला क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार 6 यात्री घायल हो गए। इनमें 4 यात्रियों को गम्भीर चोट आने पर मांडलगढ़ के अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया हैं। दुर्घटना के दौरान ही रोडवेज बस की चपेट में आने से एक गोवंश की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार सड़क पर आंगनबाड़ी केंद्र पर सप्लाई किया जाने वाला फोर्टिफाइड आटा बिखरा पड़ा था। जिसे गोवंश का झुंड खा रहा था। सड़क पर गोवंश झुंड को देख रोडवेज चालक ने बस के ब्रेक लगाए। इस दौरान तेज रफ्तार से पीछे आ रहे मार्बल से भरे ट्रेलर ने रोडवेज बस को टक्कर मार दी। इसके बाद मौके पर मांडलगढ़ पुलिस पहुंची। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।