Road Accident in Alwar: राजस्थान के अलवर से दर्दनाक खबर सामने आ रही है। जिले के नीमराणा क्षेत्र में कार और बाइक की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया है। वहीं, एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया। यह पूरी घटना CCTV में कैद हो गई है। यह मामला बीती रात काठुवास टोल प्लाजा के समीप का बताया जा रहा है।
अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात काठुवास टोल प्लाजा के समीप यह सड़क हादसे की घटना हुई। हरियाणा पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। हादसे की जानकारी मिलने पर राजस्थान की अलवर पुलिस मौके पर पहुंची। अब पुलिस मृतकों की शिनाख्त के प्रयास में जुटी हुई है।
इस घटना की रेवाड़ी जिले की कुंड़ पुलिस भी जांच कर रही है। यह हादसा राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर हुआ है।