Rajasthan Weather Update: राजस्थान में गणतंत्र दिवस से पहले बारिश हुई। जिसके कारण कई शहरों में घना कोहरा छा गया। पूर्वी राजस्थान के अधिकतर जिलों में घना कोहरा है। यहां विजिबिलिटी 50 मीटर से कम रह गई। इस कारण कई फ्लाइट्स पर भी पड़ा कुछ उड़ाने रद्द कर दी गई तो वहीं कुछ उड़ाने देर से उड़ी।
बारिश के कारण अचानक सर्दी में इजाफा हो गया। तापमान में 4 से 6 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में सर्दी का असर और ज्यादा रहेगा। पूर्वी राजस्थान के 20 से ज्यादा जिलों में बारिश की संभावना दर्ज की गई। मौसम विभाग की माने तो 28 को पश्चिमी विक्षोभ के चलते जयपुर और भरतपुर संभाग में बारिश होने की संभावना है।
विजिबिलिटी रही कम
राजस्थान में कोहरे के कारण हाईवे पर गाडियों की स्पीड धीमी हो गई। लोगों को दिन में भी लाइट चालू करनी पड़ी। वहीं जयपुर एयरपोर्ट पर कोहरे के कारण कई उड़ाने प्रभावित रही। बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रही। इस कारण मुंबई से आई उड़ाने समय पर लैंड नहीं कर सकी।
सीकर और बारां में हुई हल्की बारिश
उतरी राजस्थान के कई शहरों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई। जिससे सर्दी बढ़ गई। सीकर, चुरू सहित कई जिलों के तापमान में 6 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई। इसी तरह जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर, चूरू में भी आज न्यूनतम तापमान 2 से लेकर 6 सेल्सियस तक नीचे गिरकर सिंगल डिजिट में आ गए। बीकानेर में आज न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चला गया। वही सीकर और बारां जिले में हल्की बारिश हुई।
माउंट आबू -3 डिग्री पर पहुंचा
माउंट आबू में बुधवार को पारा -3 डिग्री पर पहुंचा। इससे पहले गत रविवार को शहर का तापमान माइनस 3 डिग्री पहुंचा था। सोमवार और मंगलवार को पारे में बढ़ोतरी हुई, और पारा 1 डिग्री पर रहा। बुधवार को न्यूनतम बारे में 4 डिग्री की गिरावट के साथ पारा -3 डिग्री पर पहुंच गया है।