धौलपुर से संतोष राजपूत की रिपोर्टः राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर 6 संभागों में दिख रहा है। इसके चलते प्रदेश में आंधी-बारिश का मौसम बना हुआ है। भरतपुर संभाग के धौलपुर जिले में भी इसका असर देखने को मिल रहा है। पिछले 2-3 दिन से जारी आंधी-बारिश का दौर रविवार को भी जारी रहा। संभाग में रविवार को भी दिनभर बादल छाए रहे। बदले हुए मौसम के कारण तापमान में दस डिग्री की गिरावट आई है।
इन जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विशेषज्ञ माधोसिंह ने बताया कि पिछले 24 घंटों में राज्य के अधिकांश भागों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ आज भी परिसंचरण तंत्र के रूप में पाकिस्तान क्षेत्र के ऊपर बना हुआ है तथा एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र वायुमंडल के निचले स्तरों में दक्षिण-पश्चिम राजस्थान व आसपास के पाकिस्तान क्षेत्र के ऊपर बना हुआ है।
इसके प्रभाव के चलते प्रदेश में कोटा, जयपुर, भरतपुर, अजमेर, बीकानेर व जोधपुर संभाग के कुछ भागों में तेज हवाओं के साथ आंधी-बारिश का दौर जारी रहने की प्रबल संभावना है।
2 मई से सक्रिय होगा नया पश्चिमी विक्षोभ
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर की मानें तो आंधी-बारिश की गतिविधियां आगामी एक सप्ताह तक जारी रहने की संभावना है। एक और नया पश्चिमी विक्षोभ 2 मई से सक्रिय होने से पुनः आंधी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। बता दें कि धौलपुर जिले में तापमान 41 डिग्री तक पहुंच गया था जो इस मौसम के बदलाव से दस डिग्री लुढ़क कर 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।
आंधी से आम जीवन हुआ अस्त-व्यस्त
आमजन को इस बारिश ने गर्मी से राहत दी है। वहीं सब्जियां उगाने वाले किसानों के लिए यह वरदान साबित हो रही है। किसानों का कहना है कि हल्की बारिश तक तो सही है लेकिन अधिक बारिश होती है तो आगामी खरीफ की फसल के लिए नुकसानदेह साबित हो सकती है। आंधी के चलते भी लोगों का जन जीवन अस्त-व्यस्त हुआ है। इस विक्षोभ के चलते कई स्थानों पर ओले गिरने की भी संभावना व्यक्त की गई है।