Rajasthan Weather Update: राजस्थान में इन दिनों पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन-चार दिनों तक प्रदेश में ओले-बारिश का दौर जारी रहेगा। इसके साथ ही बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है।
मौसम विभाग ने जताई बारिश की संभावना
प्रदेश में मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने बैक टू बैक पश्चिमी विक्षोभ आने की आशंका जताई है। आज पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर, जोधपुर, उदयपुर व कोटा संभाग के बादल छाए रहने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
वहीं 30 अप्रैल को राज्य के कुछ भागों में आंधी-बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। 1 मई को परिसंचरण तंत्र का प्रभाव कुछ कम होगा। हालांकि राज्य के उत्तरी-पूर्वी भागों में आंधी-बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार एक और नया पश्चिमी विक्षोभ 2 मई से प्रदेश में सक्रिय होगा जिसके कारण आंधी-बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी।
आगामी एक सप्ताह के दौरान अधिकतम तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किए जाएंगे तथा हीटवेव की संभावना भी नहीं है।
इन जिलों में शुक्रवार को हुई बारिश
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को उदयपुर में 36मिमी. बारिश, चित्तौड़गढ़ में 29 मिमी., पाली में 26 मिमी., उदयपुर के वल्लभनगर में 24मिमी., डूंगरपुर में 15 मिमी., पाली के बाली में 15 मिमी., बूंदी के हिंडौली में 12 मिमी., चित्तौड़गढ़ के कपासन में 11 मिमी., भोपालसागर में 10 मिमी. बारिश दर्ज की गई।