Friday, September 22, 2023
- विज्ञापन -

Latest Posts

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में आंधी-तूफान से जनजीवन अस्त-व्यस्त, आमजन बेहाल

Rajasthan Weather Update: राजस्थान के मौसम में बदलाव जारी है। बुधवार को प्रदेश में धूलभरी आंधी के कारण लोगों को गर्मी से राहत तो मिली लेकिन इससे आम जनजीवन प्रभावित हो गया।

Rajasthan Weather Update: राजस्थान के मौसम में बदलाव जारी है। बुधवार को प्रदेश में धूलभरी आंधी के कारण लोगों को गर्मी से राहत तो मिली लेकिन इससे आम जनजीवन प्रभावित हो गया। रेतीले तूफान के बाद राज्य के कुछ इलाकों में बारिश भी हुई।

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर की मानें तो जयपुर, उदयपुर, अजमेर संभाग के कई जिलों में बादल छाए रहने से लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली। वहीं सिरोही, अलवर, जयपुर, उदयपुर समेत कई शहरों में दिन का तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। वहीं आज से प्रदेश में मौसम के शुष्क बने रहने की संभावना है।

जयपुर में आंधी से जनजीवन अस्त-व्यस्त

राजधानी जयपुर में भी बुधवार को आंधी चलने से जननजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। आंधी का असर अलवर, टोंक, भीलवाड़ा, उदयपुर, राजसमंद, अजमेर जिलों में भी रहा। आंधी चलने से अलवर, सिरोही, उदयपुर, अजमेर में दिन का अधिकतम तापमान गिरकर 35 डिग्री पर आ गया।

बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता

वहीं बारिश के कारण किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया। होली के बाद से शुरू हुई मौसमी उठापटक अब भी जारी है। किसान अपनी तैयार फसलों को मंडियों में बेचने के लिए लाए थे लेकिन बेमौसम बारिश ने सब कुछ खत्म कर दिया।

इन जिलों में ऐसा रहा तापमान

अजमेर में अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री, अलवर में 35.5, बाड़मेर में 37.8, भीलवाड़ा में 37.2, बीकानेर में 36.2, चूरू में 36.9, जयपुर में 36.8, जैसलमेर में 37.4, जोधपुर में 36.8, कोटा में 40.4, पिलानी में 36.3, सीकर में 34.5, गंगानगर में 35.2, उदयपुर में 35.6 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया।

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, गूगल न्यूज़.

Latest Posts

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -