Rajasthan Weather Update: राजस्थान में इन दिनाें आंधी-बारिश का दौर जारी है। प्रदेश में नए पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते पिछले 24 घंटे में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई।
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने आज बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़ जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई है ।
अगले सप्ताह तक जारी रहेगी आंधी-बारिश की गतिविधियां
मौसम विभाग केंद्र जयपुर के मुताबिक प्रदेश में आगामी एक सप्ताह आंधी बारिश की गतिविधियां जारी रहेगी। 8 मई से बारिश में कमी होगी तथा तापमान में 3 से 5 डिग्री बढोतरी होगी। वहीं सोमवार को प्रदेश में सर्वाधिक बरसात भीलवाड़ा के शाहपुरा में 75 मिमी. दर्ज हुई। अलवर के नीमराणा में 60मिमी., झुंझुनूं के खेतड़ी में 50 मिमी. बारिश हुई। जोधपुर के फलौदी में भी 35.6 मिमी. बारिश दर्ज की गई।
आज सक्रिय होगा नया पश्चिमी विक्षोभ
मौसम विभाग ने प्रदेश के उत्तर-पूर्वी भागों में आंधी-बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताई है। वहीं आज से एक नया पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के आसार हैं। इससे अगले 2-3 दिनों तक आंधी बारिश की गतिविधियों में 2 और 3 मई को बढ़ोतरी होगी।
क्या है पश्चिमी विक्षोभ?
पश्चिमी विक्षोभ यानि वेस्टर्न डिस्टर्बन्स भारतीय उपमहाद्वीप के उत्तरी इलाक़ों में सर्दियों के मौसम में आने वाला तूफान है जो उत्तर, भारत, पाकिस्तान, नेपाल से गुजरते हुए इनके दायरे में आने वाले वायुमंडल की ऊंची तहों में भूमध्य सागर, अन्ध महासागर और कुछ हद तक कैस्पियन सागर से नमी लाता है।
मौसम में बदलाव आता है। ऐसी स्थिति अभी बनी हुई है, इसी का असर बालोद के मौसम पर भी पड़ रहा है। हवा के ऊपरी भाग में चक्रवाती हवा का घेरा बनता है। यह अफगानिस्तान-पाकिस्तान से कश्मीर-हिमाचल व उत्तराखंड तक पहुंचता है।