Rajasthan Weather: राजस्थान में भीषण गर्मी का कहर जारी है। गर्मी और लू के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है। गर्मी के कारण पारे में भी लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। शनिवार को मरूस्थलीय जिला जैसलमेर सबसे अधिक गर्म रहा। हालांकि देर शाम राज्य के कुछ जिलों में हल्की बारिश हुई। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली।
आज इन जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार आज प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। नागौर, जयपुर, जयपुर शहर, दौसा, करौली, अजमेर, टोंक, सवाई माधोपुर जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ धूल भरी आंधी और हल्की वर्षा होने की संभावना है। बारिश के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिलने की संभावना है।
इन जिलों में ऐसा रहा तापमान
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को जैसलमेर प्रदेश में सबसे अधिक गर्म जिला रहा। जहां अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं अजमेर में 42.6 डिग्री, भीलवाड़ा में 43.7 डिग्री, जयपुर में 42.5 डिग्री, झुंझूनुं के पिलानी में 44.1 डिग्री, सीकर में 42 डिग्री, कोटा में 43.7 डिग्री, बूंदी में 44 डिग्री, धौलपुर में 43.3 डिग्री, टोंक में 45 डिग्री, बारां में 43.9 डिग्री, बाड़मेर में 45.7 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकाॅर्ड किया गया।