Weather Alert: राजस्थान के बाशिंदों को बारिश का इंतजार सितंबर में भी करना पड़ सकता है। मौसम विभाग की मानें तो सितंबर के पहले सप्ताह तक बारिश की कोई संभावना नहीं है। वहीं मौसम विशेषज्ञों ने कहा कि अगर यही हाल रहा तो दूसरे सप्ताह तक मानसून की विदाई हो सकती है। वहीं मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में एक नया सिस्टम बन रहा है। जो कि एमपी और पूर्वी उत्तरप्रदेश तक ही सीमित रहेगा।
निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि नए सिस्टम से पश्चिमी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान के क्षेत्र सूखे ही रहेंगे। इसके पीछे पाकिस्तान से आ रही हवाओं को सबसे बड़ी बाधा माना जा रहा है। पाकिस्तान से आ रही हवाएं इतनी शक्तिशाली है कि वह बंगाल की खाड़ी में बन रहे सिस्टम को पश्चिमी भारत तक आने से रोक रही है।
बढ़ने लगा तापमान
वहीं बारिश नहीं होने दिन के साथ-साथ रात का तापमान भी बढ़ने लगा है। अधिकांश जिलों में दिन का अधिकतम तापमान 27 डिग्री से ऊपर तक पहुंच गया है। वहीं जयपुर, अलवर, कोटा, चूरू, बीकानेर, फलौदी और धौलपुर में दिन का अधिकतम तापमान 37 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। चूरू में कल दिन का अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया। वहीं मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक राज्य में अगले 5 दिनों तक कोई बारिश का अनुमान नहीं है।