---विज्ञापन---

Rajasthan Politics: विधायक इंद्राज गुर्जर बोले- मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के खिलाफ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

Rajasthan Politics: सचिन पायलट समर्थक कांग्रेस विधायक इंद्राज सिंह गुर्जर ने मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के खिलाफ केस दर्ज होने पर निशाना साधा है। उन्हाेंने कहा कि सरकार पेपर लीक के दोषियों को तो पकड़ नहीं पा रही है और सरकार के ही एक मंत्री के कहने पर एफआईआर दर्ज कर ली जाती है। इसके बाद इंद्राज […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Feb 9, 2023 15:17
Share :
Indraj Gurjar On ERCP

Rajasthan Politics: सचिन पायलट समर्थक कांग्रेस विधायक इंद्राज सिंह गुर्जर ने मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के खिलाफ केस दर्ज होने पर निशाना साधा है। उन्हाेंने कहा कि सरकार पेपर लीक के दोषियों को तो पकड़ नहीं पा रही है और सरकार के ही एक मंत्री के कहने पर एफआईआर दर्ज कर ली जाती है। इसके बाद इंद्राज गुर्जर ने सीएम गहलोत गुट पर निशाना साधा है।

पेपरलीक वाले खुले घूम रहे हैं

उन्होंने कहा कि पेपरलीक करने वाले खुले घूम रहे हैं। पायलट ने एक बात उठाई थी कि जब पेपरलीक में अफसर और नेता शामिल नहीं है तो आरपीएससी से पेपर आउट कैसे हुआ? जब तक कोई शामिल नहीं होगा तो चीजें बाहर कैसे आ सकती हैं?

---विज्ञापन---

गुर्जर ने निशाना साधते हुए कहा कि पेपरलीक की जांच की जगह इस बात की जांच की जा रही है कि पायलट के साथ कौन हैं, कौन पायलट के साथ दौरे कर रहा है? कौन वापस सरकार रिपीट करवाने की बात कर रहा है।

अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

इंद्राज ने प्रदेश के गृह विभाग पर निशाना साधा। बता दें कि गृह विभाग सीएम के पास है। उन्होंने कहा कि जो गृह विभाग नकल गिरोह और नकल माफिया को नहीं पकड़ पा रहा है वह अपने ही सरकार के मंत्री के खिलाफ एक फ्रॉड के कहने पर केस दर्ज कर रहा है। गुर्जर ने कहा कि जो व्यक्ति कांग्रेस को मजबूत करने की बात कर रहा है, उसके खिलाफ इस प्रकार अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

Edited By

Manish Shukla

First published on: Feb 09, 2023 03:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें