Rajasthan: कर्नाटक में जैन मुनि कामकुमार नंदी की हत्या को लेकर आज पूरे राजस्थान में जैन समाज के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। हत्या को लेकर समाज के लोगों में भारी नाराजगी है। जैन समाज आरोपियों का केस फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने और कड़ी से कड़ी सजा की मांग कर रहा हैं। अजमेर में सकल जैन समाज की ओर से बंद बुलाया गया। तो वहीं कोटा में भी काली पट्टी बांधकर मौन जुलूस निकाला गया।
अजमेर में पीएम नाम का ज्ञापन सौंपा
अजमेर में जैन सकल समाज की ओर से पूरे जिले में बंद का आह्वान किया गया है। समाज के लोगों ने साधु संतों के सानिध्य में एक रैली निकाली। रैली को संबोधित करते हुए संतों ने कहा कि मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाकर आरोपियों को जल्द से जल्द से सजा दी जाए। ताकि ऐसा कुकृत्य नहीं हो। सभा के बाद जुलूस निकालकर कलेक्टर को पीएम और राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन भी सौंपा।
कोटा में जैन मुनि बोले- हत्यारों को फांसी हो
कोटा में सकल जैन समाज में हत्या को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान जैन मुनियों ने हत्यारों को फांसी की सजा, सीबीआई जांच समेत सभी साधुओं की सुरक्षा समेत अन्य मांगों को लेकर गुरुवार सुबह संभागीय आयुक्त ऑफिस तक काली पट्टी बांधकर मौन जुलूस निकाला गया। रैली में बड़ी संख्या में समाज की महिलाएं और पुरूष शामिल हुए। रैली को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया।
उदयपुर में दुकानों के शटर रहे बंद
वहीं उदयपुर में जैन मुनि की हत्या के विरोध में आधे दिन बाजार बंद रखे गए। यहां सुबह 10 बजे से निगम परिसर में कलेक्टर तक मौन रैली निकाली गई। बंद को कई संगठनों ने समर्थन दिया है।
वहीं सीकर में भी जैन समाज से जुड़े लोगों ने अपने प्रतिष्ठान बदं रखे। इसके बाद सभी लोग समर्थन में निकाली गई रैली में शामिल हुए। यह रैली शहर के विभिन्न चौराहों से होते हुए कलेक्टर तक पहुंची। इस दौरान सभी लोगों ने काली पट्टी बांध रखी थी।