---विज्ञापन---

Rajasthan News: सीकर में पिकअप और ट्रक की टक्कर, 8 की मौत और 9 घायल

Rajasthan News: सीकर में रविवार को पिकअप और ट्रक आपस में टकरा गए। हादसा इतना भीषण था कि इसमें 8 लोगों की मौत हो गई है और 9 लोग घायल हैं। पुलिस के मुताबिक यह हादसा माजी साहब की ढाणी खंडेला रोड पर हुआ है। लोग खंड़ेला के पास गणेश मंदिर जा रहे थे। बताया […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jan 1, 2023 22:26
Share :

Rajasthan News: सीकर में रविवार को पिकअप और ट्रक आपस में टकरा गए। हादसा इतना भीषण था कि इसमें 8 लोगों की मौत हो गई है और 9 लोग घायल हैं। पुलिस के मुताबिक यह हादसा माजी साहब की ढाणी खंडेला रोड पर हुआ है। लोग खंड़ेला के पास गणेश मंदिर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि पिकअप का चालक किसी कारण से नियंत्रण खो बैठा। जिसके बाद पिकअप पहले सड़क पर चलती बाइक से टकराया फिर ट्रक से जा भिड़ा। पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है।

---विज्ञापन---

मंदिर दर्शन करने आए थे

बताया जा रहा है कि हादसे में एक परिवार के 6 लोगों की मौत हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया गया है। पिकअप सवार लोग खंडेला में मंदिर दर्शन करने जा रहे थे।  इससे पहले शनिवार देर रात हनुमानगढ़ में पल्लू – रावतसर मेगा हाईवे पर हुए सड़क हादसा हुआ था। जिसमें 5 लोगों की मौत हुई थी।

सीएम ने जताया दुख

हादसे पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, सांसद दीया कुमारी ने गहरा दुख जताया है। सीएम गहलोत ने ट्वीट कर कहा-सीकर के खंडेला क्षेत्र में पलसाना-खंडेला मार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में 8 लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, ईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करें।

 

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Jan 01, 2023 10:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें