Rajasthan News: राजस्थान में प्री माॅनसून बारिश ने डिस्काॅम को 30 करोड़ का झटका दिया है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश में हो रही बारिश से प्रदेश के कई शहरों में बिजली की सप्लाई प्रभावित हुई है। वहीं कई गांवों में पिछले 3 दिन से बिजली नहीं है।
बारिश के कारण 100 से ज्यादा ट्रांसफार्मर जले
बारिश के कारण जोधपुर जिले में डिस्काॅम को सबसे ज्यादा नुकसान फलोदी और बाप क्षेत्र में हुआ है। डिस्काॅम और उसके क्षेत्रों में 10 हजार से ज्यादा बिजली के पोल धराशाई हुए हैं। 100 से ज्यादा ट्रांसफार्मर जल गए जिससे कई ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है।
जोधपुर में मुख्य इंजीनियर ने खुद संभाला मोर्चा
मरूस्थलीय क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करना डिस्काॅम के लिए चुनौती बना हुआ है। डिस्काॅम पिछले 10 दिन से ऐसी ढाणियाें में बिजली सप्लाई दुरूस्त करने में जुटा है। जोधपुर डिस्काॅम ने शहरों में लगे इंजीनियर को मौसम में बदलाव के साथ नाइट ड्यूटी करने के निर्देश दिए हैं। शहर के अधीक्षण अभियंता ओपी सुथार खुद मौसम खराब होने पर 24 घंटे तक स्वंय हेल्पलाइन पर बैठ नाइट ड्यूटी कर रहे हैं।