---विज्ञापन---

Rajasthan News: जयपुर में मूसलाधार बारिश से मकान ढहा, सिविल डिफेंस की टीम ने 7 लोगों को बचाया

Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में शनिवार सुबह 4 बजे से लगातार बारिश हो रही है। जिससे आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं तेज बारिश के कारण भट्टा बस्ती में एक मकान ढह गया। मकान ढहने से उसमें बच्चों समेत 7 लोग दब गए। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jul 29, 2023 15:49
Share :
Rajasthan News, House Collapse In Jaipur

Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में शनिवार सुबह 4 बजे से लगातार बारिश हो रही है। जिससे आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं तेज बारिश के कारण भट्टा बस्ती में एक मकान ढह गया। मकान ढहने से उसमें बच्चों समेत 7 लोग दब गए। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। मकान ढहने क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम पहुंची और राहत अभियान शुरू किया।

सिविल डिफेंस के अमित शर्मा ने बताया कि हादसा सुबह करीब साढ़े सात बजे हुआ। हमारी टीम को सूचना मिली की भट्टा बस्ती सुबह साढ़े 7 बजे एक मकान ढह गया है। सूचना मिलने पर हमारी टीम मौके पर पहुंची। मकान की दीवारें पक्की बनी हुई थी। मकान के उपर टीन शैड थे। दीवार गिरने की वजह से टीन शेड भी गिर गए। जिस समय यह हादसा हुआ उस समय दंपत्ति व उनके बच्चे अपनी दिनचर्या में लगे हुए थे। जो अचानक दीवार गिरने से नीचे दब गए। बाद में सभी लोगों ने टीम को बाहर निकाला। हादसे में पांच बच्चे और दंपत्ति शामिल थे।

---विज्ञापन---

पिछले 6 घंटे में 6 इंच बारिश

बता दें कि जयपुर में लगातार हो रही बारिश से आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बीते 12 घंटों में शहर में 152 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई है इसके इतर जयपुर कलक्ट्रेट क्षेत्र में 158 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग की मानें तो पिछले 6 घंटे में शहर में 6 इंच से अधिक बारिश हुई है।

ये भी देखेंः

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Jul 29, 2023 03:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें