Rajasthan News: सीएम अशोक गहलोत आज भरतपुर और अजमेर के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान सीएम अजमेर में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। सीएम कार्यकर्ताओं को नए जिले बनने से होने वाले फायदे, बजट में हेल्थ और जनता से जुड़ी घोषणाओं को जन-जन तक पहुंचाने का मंत्र देंगे।
पार्टी द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार सीएम गहलोत शुक्रवार दोपहर हैलीकाॅप्टर से अजमेर पहुंचेंगे। इसके बाद सिविल लाइन स्थित जवाहर स्कूल परिसर में आयोजित कांग्रेस के संभाग स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे। दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। इस दौरान उनके साथ प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत स्थानीय विधायक भी मौजूद रहेंगे।
चुनावी मोड में सीएम गहलोत
बता दें कि राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है। इसी को लेकर सीएम गहलोत चुनावी मोड में है। वें एक के बाद एक कार्यकर्ता सम्मेलन कर कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दे रहे हैं। सीएम ने कहा कि लोक कल्याणकारी योजनाओं का फायदा आमजन को मिल रहा है। सीएम पब्लिक रैलियों में बार-बार यह दावा कर रहे हैं कि उनकी सरकार इस बार रिपीट होगी। जनता को हर योजना का लाभ मिल रहा है।
राजस्थान बन रहा माॅडल स्टेट
जयपुर में गुरुवार को लाभार्थी उत्सव को संबोधित करते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं से समाज में सकारात्मक बदलाव आ रहे हैं। पहले जहां राजस्थान की एक पिछड़े राज्य की छवि थी, वहीं आज राजस्थान एक मॉडल स्टेट के रूप में तेजी से बढ़ रही अर्थव्यवस्था बनकर उभरा है। राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है।