Rajasthan News: उदयपुर दौरे पर आए सीएम अशोक गहलोत ने एक बार फिर बीजेपी सरकार की नीतियों को आड़े हाथों लेते हुए जमकर निशाना साधा। सीएम ने कहा कि बीजेपी राज में गुर्जर आरक्षण आंदोलन में 72 गुर्जर मारे गए थे।
हमारा शासन आया तो हमने उनको 5 फीसदी आरक्षण दिया। गहलोत ने कहा कि जाति के आधार पर आरक्षण मिलना चाहिए। इसके लिए मैनें पीएम मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र लिखा है।
बीजेपी राज में गुर्जरों पर हुई फायरिंग
सीएम ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारी सरकार बनी तो हमने गुर्जरों को 5 फीसदी आरक्षण दिया। फायरिंग की बात छोड़ो हमने तो लाठीचार्ज तक नहीं किया। प्यार और भाईचारे से हमने ऐसी स्थिति बना दी कि गुर्जरों को पटरियों से उठना पड़ा।
सीएम बोले जब मैं पहली बार सीएम बना तो हमने ओबीसी को 21 फीसदी, एससी को 16 फीसदी और एसटी को 12 आरक्षण दिया। एमबीसी को 5 फीसदी आरक्षण का लाभ भी हमने ही दिया।
बीजेपी वाले हमारी योजनाएं बंद कर देते हैं
सीएम ने आगे कहा कि बीजेपी वाले अपना राज आते ही हमारी योजनाएं बंद कर देते हैं। इन्होंने रिफाइनरी के प्रोजेक्ट को लटका दिया वो अब 40 हजार करोड़ की जगह 72 हजार करोड़ की लागत का हो गया।
बीजेपी ने केदारनाथ आपदा में मारे गए आश्रितों को भी नौकरी से निकाल दिया था। हमने जनता को महंगाई से राहत दिलाने के लिए पूरे प्रदेश में महंगाई राहत कैंपों का आयोजन किया। अब तक प्रदेश मंे 5.50 लोगों को गांरटी कार्ड मिल चुके हैं।