Rajasthan News: सचिवालय के पीछे बनी योजना भवन की बिल्डिंग में अलमारी से सूटकेस में रखे 2.31 करोड़ रुपए से ज्यादा की नकदी और 1 किलो सोना बरामद हुआ है। पुलिस ने नकदी और सोना जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
इसके लिए पुलिस ने योजना भवन के 7 कर्मचारियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। मामले में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आखिरकार भ्रष्टाचार की गंगोत्री सचिवालय तक पहुंच ही गई।
सीएम को दी घटना की जानकारी
वहीं इस मामले के सामने आने के बाद मुख्य सचिव उषा शर्मा ने सीएम को पूरी घटना की जानकारी दी है। शुक्रवार को रात 11 बजे जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि जिस बेसमेंट में नकदी और सोना मिला है वहां ई फाइलिंग प्रोजेक्ट के तहत फाइलों को स्कैन करके उन्हें डिजिटलाइज्ड किया जा रहा है। वहां दो आलमारियां बंद थीं, उनकी चाबियां नहीं मिल रही थीं।
जब आलमारियों का लाॅक तोड़ा गया तो एक अलमारी से फाइलें मिलीं, जबकि दूसरी से एक सूटकेस मिला जब इसे खोला गया तो उसमें नोट भरे हुए थे। इसके बाद थानाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे और नकदी और सोने को जब्त कर लिया।
पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज
पुलिस कमिश्नर ने आगे बताया कि सरकारी विभाग में करोड़ों की नकदी मिलने के बाद पुलिस ने विशेष टीम बनाकर जांच शुरू कर दी है। योजना भवन के सीसीटीवी फुटेज भी देखे जा रहे हैं। यह पैसा किसका है, कैसे आया, इस संबंध में जांच की जा रही है। ऐसे लगता है जैसे यह अलमारी लंबे समय से बंद है।
विपक्ष ने साधा निशाना
वहीं इस मामले के सामने आने के बाद विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने सरकार निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि भ्रष्टाचार की गंगोत्री आखिरकार सचिवालय तक पहुंच गई। राजस्थान सचिवालय जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बैठकर शासन चलाते हैं वहां करोड़ों की नकदी और सोना बरामद होना इस बात का प्रमाण है कि गहलोत सरकार भ्रष्टाचार के संरक्षणदाता की भूमिका में है।
राठौड़ ने कहा कि 2 हजार के नोट को चलन से बाहर करने का बयान देने वाले मुख्यमंत्री आप केवल इतना बता दीजिए कि आपका सचिवालय 2 हजार के अनगिनत नोटों को क्यों उगल रहा है?