Rajasthan News: जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के डाॅक्टरों ने शनिवार को रोबोटिक सर्जरी से दो मरीजों की सर्जरी की। दोनों मरीजों की वेंट्रल हर्निया की सर्जरी की गई। विभागाध्यक्ष डाॅ. सुमित जैन ने बताया कि दोनों मरीजों के पेट में 2-3 सेमी. का छेद था। दूरबीन या अन्य सर्जरी के माध्यम से छेद बंद करना मुश्किल था। इसलिए रोबोटिक सर्जरी की मदद ली गई।
इस टीम ने किया इलाज
सर्जरी करने वाली टीम का नेतृत्व दिल्ली के अपोलो हाॅस्पिटल से आए डाॅ. अरूण प्रसाद ने किया। इसके अलावा डाॅ. सुमित जैन, डाॅ. योगेंद्र दाधीच, डाॅ. प्रवीण, डाॅ. दिनेश शर्मा, डाॅ. संदीप जांगिड़ व अन्य नर्सिंग स्टाफ कर्मी शामिल रहे।
महंगी होती है रोबोटिक सर्जरी
डाॅ. सुमित जैन ने बताया कि रोबोटिक सर्जरी काफी महंगी होती है। जिन मरीजों को किडनी, प्रोस्टेट, इसोफैगस, लीवर, अंडाशय, गर्भाशय का कैंसर होता हैं, उन्हीं मरीजों को रोबोटिक सर्जरी की सलाह दी जाती है।
इस सर्जरी से मरीज की रिकवरी बड़ी जल्दी होती है। इसके साथ ही इलाज के दौरान लगाया जाने वाला कट भी बहुत छोटा होता है। इस सर्जरी का सबसे बड़ा फायदा यह है कि ब्लड लाॅस भी कम होता है।