---विज्ञापन---

राजस्थान में 33 साल बाद ‘ब्राह्मण’ राज, जानें प्रदेश में कब-कब बने ब्राह्मण सीएम?

Rajasthan New CM Bhajan Lal Sharma: राजस्थान के नए सीएम भजनलाल शर्मा 15 दिसंबर को शपथ लेंगे। प्रदेश में 33 बाद कोई ब्राह्मण चेहरा सीएम की कुर्सी तक पहुंचा हैं। आइये जानते हैं प्रदेश में कब-कब ब्राह्मण सीएम रहे हैं।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Dec 14, 2023 10:46
Share :
Rajasthan New CM Bhajan Lal Sharma
Rajasthan New CM Bhajan Lal Sharma

Rajasthan New CM Bhajan Lal Sharma: राजस्थान में आखिरकार मोदी-शाह ने चौंकाते हुए पहली बार विधायक बने भजनलाल शर्मा को सीएम बना दिया। इसके साथ ही पार्टी ने पहली बार प्रदेश में दो डिप्टी सीएम भी बनाए हैं। दुद से विधायक प्रेम चंद बैरवा और विद्याधर नगर विधायक दीया कुमारी डिप्टी सीएम होंगे। वहीं अजमेर उत्तर से विधायक वासुदेव देवनानी विधानसभा स्पीकर होंगे।

पार्टी हाईकमान ने चुनाव से पहले ही तय कर लिया था कि किसी लो प्रोफाइल नेता को प्रदेश की कमान सौंपी जाएगी। ऐसे में सीपी जोशी के प्रदेशाध्यक्ष बनते ही भजनलाल शर्मा के सीएम बनने की तस्वीर साफ हो गई थी। माना जा रहा है कि इसके जरिये पार्टी ने राज्य इकाई के सभी नेताओं को संदेश दिया है कि मोदी राज में पार्टी के जमीनी नेताओं का लेवल कम नहीं हुआ है। बता दें कि देश में 6 महीने बाद ही लोकसभा के चुनाव होने हैं। ऐसे में पार्टी ने ब्राह्मण समुदाय को साधने के लिए बड़ी चाल चल दी है। पार्टी ने 33 साल बाद किसी ब्राह्मण को सीएम की कुर्सी सौंपी है। प्रदेश में आखिरी बार हरिदेव जोशी ब्राह्मण सीएम थे।

---विज्ञापन---

33 साल बाद ब्राह्मण सीएम

राजस्थान में पिछले काफी समय से मांग थी कि ब्राह्मण समुदाय कोई सीएम होना चाहिए। ब्राह्मणों की यह शिकायत थी कि राजनीतिक पार्टियां वोट लेने के लिए तो सबसे आगे रहती है लेकिन 33 साल के बाद भी कोई चेहरा अभी तक सीएम की कुर्सी तक नहीं पहुंचा है। ऐसे में बीजेपी ने ब्राह्मणों की नाराजगी को दूर करने के लिए भजनलाल को सीएम बनाया है।

जानें अब तक राजस्थान में कितने ब्राह्मण सीएम रहे हैं-

जयनारायण व्यास 1952 – 1954
हरि देव जोशी 1973 – 1977
हरिदेव जोशी 1989 – 1990

यह भी पढे़ंः मोदी-शाह ने 4 महीने पहले लिख दी थी भजनलाल शर्मा को सीएम बनाने की पटकथा, पढ़ें इनसाइड स्टोरी

राजस्थान के राजनीतिक इतिहास में 10 साल तक ब्राह्मणों का राज रहा है। यानी प्रदेश में ब्राह्मण सीएम रहे हैं। आखिरी ब्राह्मण सीएम हरिदेव जोशी थे जो कि 1989 से 1990 तक प्रदेश के सीएम रहे। हालांकि राजस्थान में यह माना जाता रहा है कि ब्राह्मण बीजेपी का परंपरागत वोट बैंक रहा है। इससे पहले यह कांग्रेस को वोट देता था। लेकिन जब से भाजपा बनी उसके बाद से उच्च जातियों में से एक ब्राह्मण भाजपा को वोट देना शुरू हो गए। ऐसे में बीजेपी ने पहली बार ब्राह्मण को सीएम बनाकर उनकी मुराद पूरी की है।

 

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Dec 13, 2023 02:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें