---विज्ञापन---

राजस्थान

राजस्थान के राज्यपाल ने खिलजी पर दिया बड़ा बयान, बोले- कहें तो गलत नहीं होगा…

राजस्थान के राज्यपाल और कुलाधिपति हरिभाऊ बागड़े ने महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय के पांचवें दीक्षांत समारोह में कहा कि पूरे विश्व में ज्ञान परिदृश्य में तेजी से बदलाव आ रहा है, वैज्ञानिक एवं तकनीकी अनुसंधान के कारण पूरे विश्व में कुशल कामगारों की आवश्यकता एवं मांग बढ़ेगी।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: Jul 29, 2025 21:20
Rajasthan News, Rajasthan, Governor Haribhau Bagde, Maharaja Surajmal Brij University, Nalanda University, Mohammad Bakhtiar Khilji, राजस्थान समाचार, राजस्थान, राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय, नालंदा विश्वविद्यालय, मोहम्मद बख्तियार खिलजी
राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े

राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने मंगलवार को महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय के पंचम दीक्षान्त समारोह के दौरान बड़ा बयान दिया है। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि नालंदा विश्वविद्यालय को जलाने वाला तुर्क आक्रांता मोहम्मद बख्तियार खिलजी था। इसी तुर्क आक्रांता ने प्राचीन विश्वविद्यालय में आग लगाई है। राज्यपाल ने इस दौरान ऐसा बयान दे दिया जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उन्होंने कहा कि मोहम्मद बख्तियार खिलजी हम हरामखेर कहें तो गलत हरकत नहीं होगी।

देश में शिक्षा पद्धति में बदलाव की आवश्यकता थी

---विज्ञापन---

राज्यपाल और कुलाधिपति हरिभाऊ बागड़े ने महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय के पांचवें दीक्षांत समारोह में कहा कि पूरे विश्व में ज्ञान परिदृश्य में तेजी से बदलाव आ रहा है, वैज्ञानिक एवं तकनीकी अनुसंधान के कारण पूरे विश्व में कुशल कामगारों की आवश्यकता एवं मांग बढ़ेगी। युवाओं को तार्किक एवं रचनात्मक ढंग से सोचना होगा तथा विभिन्न विषयों के अंतर्संबंधों एवं बदलती परिस्थितियों के अनुसार स्वयं को तैयार करना होगा। राज्यपाल ने भारत की प्राचीन शिक्षा पद्धति एवं संस्कृति को अपनाने पर बल देते हुए कहा कि आजादी के बाद देश में शिक्षा पद्धति में बदलाव की आवश्यकता थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

ये भी पढ़ें: ‘मैं भी एक मां हूं ये हादसा सपनों का अंत’, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का छलका दर्द

---विज्ञापन---

भारतीय संस्कृति आज भी जीवित

उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति को मिटाने के हजारों प्रयास किए गए, लेकिन यह आज भी जीवित है। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने नालंदा विश्वविद्यालय को जलाने वाले तुर्क आक्रांता मोहम्मद बख्तियार खिलजी पर टिप्पणी की है। राज्यपाल ने कहा- उसे हम हरामखोर (मोहम्मद बख्तियार खिलजी) कहें तो गलत हरकत नहीं होगी।

विद्यार्थियों को दिया संदेश

उन्होंने विद्यार्थियों को संदेश देते हुए कहा कि जीवन में कुछ अर्जित करना है तो पहले ज्ञान अर्जित करो, बाकी सब अपने आप मिल जाएगा। शिक्षा एक बीज है जो जीवन को निरंतर बेहतर बनाकर वट वृक्ष की तरह मजबूत बनाती है। डिग्रियां और मेडल महत्वपूर्ण हैं, लेकिन जीवन में ऐसा कार्य करें जिसे समाज सदैव याद रखे।

ये भी पढ़ें: ‘साहब! 15 साल से आपकी कार वही.. बदल दीजिए’, जबरा फैन की बात सुन चौंके अशोक गहलोत

First published on: Jul 29, 2025 08:24 PM

संबंधित खबरें