Rajasthan Election 2023 : चुनाव में जहां नेता एक-एक वोट पाने के लिए जद्दोजेहद करते हैं अगर वहीं उनको सैकड़ों वोट एक परिवार से एक साथ मिल जाएं तो सोचिए क्या होगा। राजस्थान में कुछ संयुक्त परिवार ऐसे ही हैं जिस उम्मीदवार को इन्होंने वोट देने का मन बना लिया उसे मालामाल कर देते हैं। क्योंकि एक ही परिवार में 25 से लेकर 113 वोट हैं। चुनाव के समय इन परिवारों की चौखट में नेताओं की कतार लगती है। सबसे बड़ी बात यह है कि इन संयुक्त परिवारों में आज भी एक लोकतंत्र है और एक मुखिया है। इसी मुखिया के कहने पर लोग वोट देते हैं। ये परिवार न सिर्फ त्योहार एकजुटता से मनाते हैं बल्कि लोकतंत्र के पर्व में भी गाते-बजाते साथ मतदान करने जाते हैं। आइए आपको इन परिवारों की कहानी बताते हैं।
रावतभाटा : 36 लोगों का परिवार 26 मतदाता
रावतभाटा में 36 सदस्यों का परिवार लोगों के बीच एकता और सदभाव की मिसाल है। इनमें 26 मतदाता जो एक साथ वोट करने जाते हैं। परिवार के वरिष्ठ मतदाता 79 वर्षीय हाजी मुबारिक भाटी हैं और सबसे छोटे 18 वर्षीय ईशान और जीशान जो पहली बार मतदान करेंगे। भाटी बताते हैं कि जब उनका परिवार एक साथ मतदान करने निकलता है तो लोग खूब फोटो खींच कर सोशल मीडिया पर शेयर कर मिसाल देते हैं।
अजमेर में 186 लोगों के कुनबे में 113 वोट
यहां 186 सदस्यों का परिवार मतदान के उत्सव को धूमधाम से मनाता है। इस परिवार के 113 लोग वोटर हैं जो गाते-बजाते साथ-साथ मतदान करने जाते हैं। सभी दलों के नेता इस परिवार से एक बार नहीं कई बार मिलने जाते हैं। जिले में रामसर कस्बे के माली मोहल्ला निवासी मोहनलाल के परिवार में पांच पीढ़ी के छह भाइयों का परिवार एक रहता है। परिवार की 11 महिलाएं एक साथ खाना बनाती हैं।
नागौर में 40 सदस्यों में 24 मतदाता
नावां में मोरवाल (कुमावत) परिवार है। हरिओम कॉलोनी के इस परिवार में 40 सदस्य हैं जिनमें 24 मतदाता हैं। सभी वोट डालने जाएंगे। यह परिवार अन्य लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करता है।
यह भी पढ़ें : कौन हैं वसुंधरा सरकार में मंत्री रहे यूनुस खान? अब कांग्रेस में शामिल होने की लगाई जा रही अटकलें