---विज्ञापन---

Rajasthan Crime: जयपुर में तीन युवकों ने जहर देकर दोस्त को मौत के घाट उतारा, आरोपियों की तलाश में पुलिस

Rajasthan Crime: जयपुर में तीन युवकों ने दोस्त की हत्या कर दी। मर्डर के बाद शव को कॉलोनी में छोड़कर भाग गए। मामला शास्त्रीनगर इलाके का 22 फरवरी का है। इसका 6 अप्रैल को वीडियो सामने आया। वीडियो में युवक बॉडी बाहर फेंकते दिखाई दे रहे हैं। सोमवार को युवक के भाई ने दोस्तों पर हत्या […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Apr 12, 2023 11:51
Share :
Rajasthan Crime

Rajasthan Crime: जयपुर में तीन युवकों ने दोस्त की हत्या कर दी। मर्डर के बाद शव को कॉलोनी में छोड़कर भाग गए। मामला शास्त्रीनगर इलाके का 22 फरवरी का है। इसका 6 अप्रैल को वीडियो सामने आया। वीडियो में युवक बॉडी बाहर फेंकते दिखाई दे रहे हैं। सोमवार को युवक के भाई ने दोस्तों पर हत्या का मामला दर्ज कराया।

22 फरवरी को की थी हत्या

पुलिस के मुताबिक शास्त्री नगर निवासी मृतक के भाई विजय शर्मा (38) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उसके भाई अजय शर्मा (32) हत्या की गई है। रिपोर्ट में अजय के दोस्त मुकेश उर्फ सांवरमल शर्मा (32), साकिर (32) और कुणाल धानका (22) पर मर्डर का आरोप लगाया। तीनों शास्त्री नगर के रहने वाले हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – Jaipur News: रितिक बाॅक्सर की पुलिस को चुनौती, हम भी चाहते तो किसी को गोली मार सकते थे…

मृतक के भाई विजय शर्मा ने बताया अजय बैंक से फाइनेंस करवाने का काम करता था। अजय कमीशन के रुपए तीनों दोस्त पर खर्च कर देता था। कभी-कभी रुपए देने से मना करने पर मृतक के दोस्त गाली गलौज भी करते थे।

---विज्ञापन---

3 घंटे तक सड़क पर पड़ी रही लाश

विजय शर्मा ने बताया कि 22 फरवरी की शाम करीब 6.30 बजे अजय घर आया था। खाना खाने के बाद मंदिर के सामने जाकर बैठ गया था। इसके बाद अजय को तीनों आरोपी अपने साथ कुणाल के घर ले गए थे। करीब 3 घंटे बाद उसकी लाश कॉलोनी की सड़क पर पड़ी थी। कॉलोनी वालों की सूचना पर पड़ोसी नंदकिशोर अग्रवाल को लेकर वह कुणाल के घर के पास पहुंचा था।

और पढ़िए – Jaipur News: आमेर के कुंडा में पेड़ से लटका हुआ मिला शव, इलाके में फैली सनसनी

पता चला कि अजय को ई-रिक्शा में डालकर घर भेज दिया था। घर जाकर देखा तो अजय कुछ बोल नहीं रहा था। उसका चेहरा नीला हो रखा था। शरीर पर खरोंच के निशान थे। उसे तुरंत कावंटिया हॉस्पिटल ले गएए जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया था। पुलिस ने 23 फरवरी को पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया था।

और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Apr 12, 2023 07:31 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें