---विज्ञापन---

राजस्थान

चैकिंग के लिए ट्रक रोका तो कुचल गया सिपाही, हादसा या हत्या? जांच में जुटी पुलिस

Rajasthan Constable Accident News: राजस्थान के उदयपुर में अहमदाबाद हाईवे पर कॉन्सटेबल की दर्दनाक मौत। जावरमाइंस के सिंघटवाड़ा गांव निवासी कॉन्स्टेबल राजकुमार मीणा टीडी थाने में तैनात था। थाने के पास ही नाकाबंदी के दौरान ड्यूटी पर था। अहमदाबाद हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान सामने से तेज रफ्तार को रुकवाने के प्रयास में ट्रक चालक […]

Author Edited By : Swati Pandey Updated: Sep 19, 2023 19:14
Rajasthan news, Udaipur news, Rajasthan local news, Rajasthan crime news

Rajasthan Constable Accident News: राजस्थान के उदयपुर में अहमदाबाद हाईवे पर कॉन्सटेबल की दर्दनाक मौत। जावरमाइंस के सिंघटवाड़ा गांव निवासी कॉन्स्टेबल राजकुमार मीणा टीडी थाने में तैनात था। थाने के पास ही नाकाबंदी के दौरान ड्यूटी पर था। अहमदाबाद हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान सामने से तेज रफ्तार को रुकवाने के प्रयास में ट्रक चालक कॉन्स्टेबल को कुचलते हुए आगे निकल गया। मौके पर ही कांस्टेबल की मौत हो गई।

कॉन्सटेबल राजकुमार मीणा नाकाबंदी के दौरान ड्यूटी पर था। कॉन्स्टेबल ने अहमदाबाद हाईवे की तरफ तेज गति से आ रहे ट्रक को रोकने के लिए ट्रक के सामने आ गया,लेकिन ट्रक चालक नहीं रुका और तेज गति से ट्रक भगाकर निकालने में हादसा हो गया, ट्रक चालक कॉन्स्टेबल को कुचलते हुए आगे निकल गया। मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रक का पीछा किया, लेकिन तब तक ट्रक चालक मौके से फरार हो चुका था। मौके पर स्थित लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।

---विज्ञापन---

घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी ग्रामीण डॉ. प्रियंका और गोवर्धन थानाधिकारी अजयसिंह राव मौके पर पहुंचे। हादसे की जानकारी ली। मृतक के शव को टीडी हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया। जहां पोस्टमॉर्टम के बाद फिलहाल कॉन्स्टेबल के शव को परिजनों को सौंप दिया गया।

हादसे के बाद सिंघटवाड़ा पूर्व सरपंच गौतम लाल मीणा, नेवा तलाई सरपंच किशन मीणा, टीड़ी सरपंच बंशीलाल मीणा, पूर्व सरपंच नारायण मीणा आदि थाने पहुंचे। सिंघटवाड़ा पुलिस आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ FIR दर्ज कर, फरार चालक को पकड़ने में जुटी है।

---विज्ञापन---
First published on: Sep 19, 2023 07:14 PM

संबंधित खबरें