Rajasthan: सीएम गहलोत ने आज जयपुर में 19 नए जिले और तीन संभागों का उद्घाटन किया। इससे पहले बिरला डिटोरियम में आयोजित हुए हवन कार्यक्रम में सीएम गहलोत ने पूजा-अर्चना की। बता दें कि सरकार ने कल 19 नए जिलों और 3 संभागों के नोटिफिकेशन जारी कर दिया। इस नोटिफिकेशन के बाद अब प्रदेश में आधिकारिक तौर पर 50 नए जिले और 10 संभाग हो गए हैं।
ये बने नए जिले- ब्यावर, केकड़ी, जयपुर ग्रामीण, दूदू, कोटपूतली-बहरोड़, जोधपुर ग्रामीण, फलोदी,सलूंबर, गंगापुरसिटी, डीग, नीम का थाना, खैरथल-तिजारा, सांचौर, डीडवाना-कुचामन, शाहपुरा, अनूपगढ़, बालोतरा।
रामलुभाया बोले- यह बहुत बड़ी उपलब्धि
वहीं उद्घाटन समारोह के दौरान नए जिलों की कमेटी के अध्यक्ष रामलुभाया ने कहा कि जब हमारी कमेटी ने 19 नए जिले बनाने की सिफारिश की थी तो हमें उम्मीद नहीं थी कि सीएम इतने जिलों की घोषणा कर देंगे। यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। बता दें कि इससे पहले राजस्थान में 33 जिले और 7 संभाग थे। सीएम ने नए जिलों के लिए रामलुभाया कमेटी की सिफारिश को स्वीकार करते हुए 19 नए जिले और 3 नए संभागों के गठन को मंजूरी दे दी।
ओएसडी अब होंगे कलेक्टर और एसपी
सरकार ने नए जिले बनाने की घोषणा करने के बाद कार्यों का बंटवारा करते हुए नए जिलों में कई आईएएस और आईपीएस को ओएसडी बनाया था। लेकिन नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अब वे उन जिलाें के नए कलेक्टर और एसपी बन गए हैं। सरकार ने चुनावी साल में नए जिलों की सौगात देकर वर्षों पुरानी मांग को पूरा किया है।
बता दें कि इससे पहले वसुंधरा सरकार ने 2013 में सरकार बनते ही भरतपुर को नया संभाग बनाया था। इससे पहले उन्होंने 26 जनवरी 2008 में भी चित्तौड़गढ़ के टुकड़े कर प्रतापगढ़ नया जिला बनाया था। बता दें कि 2008 में राजस्थान में 32 जिले और 6 संभाग थे।
ये भी देखेंः