Rajasthan BJP: राजस्थान बीजेपी ने विधायक दल की मीटिंग में राजेद्र राठौड़ को नेता प्रतिपक्ष चुन लिया है। इसके साथ ही पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया को उप नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है। इसके लिए रविवार को भाजपा मुख्यालय पर बीजेपी के पार्टी अध्यक्ष सीपी जोशी और अन्य पदाधिकारियों की मौजूदगी में विधायक दल की बैठक हुई।
इस दौरान वसुंधरा राजे, सतीश पूनिया, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कैलाश चैधरी समेत पार्टी के बड़े नेता मौजूद रहे।
इससे पहले विधायक दल की बैठक के दौरान विधानसभा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कैलाश मेघवाल नाराज होकर चले गए। हालांकि थोड़ी देर बाद वे लौट आए। विधायक दल की बैठक के बाद देर शाम बीजेपी राजस्थान कोर कमेटी की बैठक होगी। इसमें राजस्थान बीजेपी के प्रभारी अरुण सिंह और विजया रहाटकर भी मौजूद रहेंगी।
प्रदेश के आला नेताओं ने की थी बैठक
जयपुर में शुक्रवार को राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक निंबाराम और जयपुर प्रांत के प्रचारक बाबूलाल की सेवा भारती भवन में बैठक हुई थी। इस बैठक में संगठन में बदलाव और नेता प्रतिपक्ष को लेकर चर्चा हुई। इस बैठक के बाद प्रभारी अरूण सिंह ने कहा था कि दो दिन में नये नेता प्रतिपक्ष को लेकर निर्णय कर लिया जाएगा।
बता दें कि बीजेपी ने 12 फरवरी को नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया को असम का राज्यपाल बना दिया था। इसके बाद से ही राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष का पद खाली चल रहा है।