---विज्ञापन---

राजस्थान

जेसीबी से उल्टा लटकाकर शख्स की पिटाई, राजस्थान में माफिया की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल, कांग्रेस ने उठाए सवाल

Rajasthan News: राजस्थान के ब्यावर थाना क्षेत्र में माफिया द्वारा जेसीबी से एक व्यक्ति को उल्टा लटकाकर बर्बरता दिखाने का वीडियो वायरल। कांग्रेस नेता गोविंद सिंह डोटासरा ने मामले की सख्त जांच और कार्रवाई की मांग की, जबकि पुलिस ने अभी तक कोई कदम नहीं उठाया है।

Author Edited By : Namrata Mohanty Updated: May 24, 2025 14:22

Rajasthan News: राजस्थान के थाना क्षेत्र के ब्यावर से आया रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो। इस वायरल वीडियो में देखा साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक माफिया एक व्यक्ति को JCB से उल्टा लटकाकर डंडे से मार रहा है। हैवानियत पार कर देने वाला यह वीडियो कांग्रेस के नेता गोविंद सिंह डोटासरा ने अपने एक्स पर शेयर किया है। इसके साथ ही, राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने भी एक्स पर इस वीडियो शेयर कर प्रशासन पर सवाल खड़े किए हैं।

अशोक गहलोत ने भी किए सवाल

राजस्थान के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने भी मामले पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए पुलिस प्रशासन से सवाल किया है। गहलोत बोले- राजस्थान में यह माफिया राज आखिर कब तक चलता रहेगा? जनता पूछ रही है कि पुलिस-प्रशासन की मिलीभगत से चल रहा ये डरावना खेल कब रुकेगा?

---विज्ञापन---

ब्यावर से आया वीडियो

यह वीडियो राजस्थान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता द्वारा शेयर किया गया है। जानकारी के अनुसार, घटना रायपुर के ब्यावर थाना क्षेत्र की है। इस अमानवीय घटना को लेकर पुलिस द्वारा अबतक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। ऐसे में राज्य सरकार पर भी सवाल खड़े होते हैं। कांग्रेस नेता कहते हैं कि- “इस क्रूर घटना ने कानून व्यवस्था, पुलिस की निष्क्रियता और प्रदेश में भाजपा राज में अपराधियों को मिल रहे राजनीतिक संरक्षण पर गहरे सवाल खड़े कर दिए हैं”।

ये भी पढ़ें- Bulandshahr News: पत्नी की बेवफाई के बाद पति ने किया सुसाइड, दर्ज की FIR

जेसीबी से लटकाया

वीडियो में जो दृश्य दिखाई दे रहा है, वह माफिया की कठोरता और अत्याचारों का खुलासा करता है। उसने जिस तरह से एक व्यक्ति को जेसीबी से उलटा लटकाकर किस प्रकार यातनाएं दी हैं। माफिया शख्स को जंजीरों की मदद से जेसीबी पर लटकाता है और फिर उसे डंडे से लगातार मारता है। शख्स के आवाज करने पर वह उसे पैरों को सीधा करने के लिए बोलता हुआ भी दिख रहा है। ये तस्वीरें प्रशासन की नाकामी और अपराध की बेलगाम होने की सच्चाई बता रही हैं।

क्या है पूरा मामला?

यह मामला रायपुर के गुड़िया गांव का बताया जा रहा है। पिटाई करने वाले शख्स की पहचान हिस्ट्रीशीटर तेजपाल सिंह उदारत के नाम से की गई है। दरअसल, वे डंपर चालक को डीजल चोरी के शक में जेसीबी से उलटा लटकाकर उसकी पिटाई कर दी। यह वीडियो तेजपाल के फार्महाउस का बताया जा रहा है, जहां लगातार 2 घंटों तक वह ड्राइवर की पिटाई करता है।

ग्रामीणों में तेजपाल का खौफ पुराना

इस इलाके के ग्रामीणों ने बताया है कि तेजपाल सिंह का खौफ यहां के लोगों में इस प्रकार है कि कोई उसके खिलाफ खुलकर बोलने की हिम्मत नहीं कर पाता है। अब इस वीडियो के सामने आने के बाद भी पुलिस की चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही है।

राज्य सरकार से इंसाफ की मांग

हालांकि, इस मामले पर फिलहाल प्रशासन या प्रदेश की पुलिस द्वारा कोई एक्शन लेने की खबर सामने नहीं आ पाई है। इस पर गोविंद सिंह ने भाजपा से मांग की है कि- इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और राजनीतिक संरक्षण की परतें खोली जाएं। साथ ही घटना में लापरवाह स्थानीय पुलिस की भूमिका की भी निष्पक्ष जांच हो।

ये भी पढ़ें- सीवान में भीषण सड़क हादसा, पटना से आ रहे 3 लोगों की हुई दर्दनाक मौत

 

First published on: May 24, 2025 12:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.