---विज्ञापन---

राजस्थान में ‘बागी’ बढ़ा रहे भाजपा का संकट, इन 6 सीटों पर ताल ठोंकने की कर रहे तैयारी

Rajasthan Assembly Election 2023 Former BJP Candidate Create Crisis: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए जब से भाजपा ने प्रत्याशियों का ऐलान किया है उसके बाद से कई सीटों पर लगातार विरोध हो रहा है।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Oct 25, 2023 10:36
Share :
Rajasthan Assembly Election 2023 Former BJP Candidate Create Crisis
Rajasthan Assembly Election 2023 Former BJP Candidate Create Crisis

Rajasthan Assembly Election 2023 Former BJP Candidate Create Crisis: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए जब से भाजपा ने प्रत्याशियों का ऐलान किया है उसके बाद से कई सीटों पर लगातार विरोध हो रहा है। प्रदेश में 6 विधानसभा सीटें ऐसी है जहां पार्टी के कार्यकर्ता रोजाना विरोध कर रहे हैं। पार्टी के कार्यकर्ता कभी प्रत्याशियों पुतले दहन कर रहे हैं तो कभी भाजपा को सबक सिखाने की चेतावनी दे रहे हैं। पार्टी नेताओं द्वारा लगातार टिकट बदलने की मांग की जा रही है लेकिन अभी तक आलाकमान ऐसा कुछ भी करता नजर नहीं आ रहा है।

इन सीटों पर हैं घमासान जैसी स्थिति

राजसमंद- सबसे ज्यादा विरोध राजसमंद में देखने को मिल रहा है। पार्टी ने जब से दीप्ति कुमारी को टिकट दिया है उसके बाद से वहां कार्यकर्ता लामबंद हो गए हैं। कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन करते हुए पार्टी का कार्यालय फूंक दिया। कार्यालय में तोड़फोड़ की। पार्टी ने भी अनुशासनहीनता तोड़ने पर जिला इकाई के 4 बड़े नेताओं को निलंबित कर दिया। बता दें कि दीप्ति कुमारी दिवंगत मंत्री किरण माहेश्वरी की बेटी है और 2020 में उनकी मौत के बाद उपचुनाव में पार्टी ने दीप्ति को उम्मीदवार बनाया था।

झोटवाड़ा- जयपुर की झोटवाड़ा सीट पर इस बार पार्टी ने वसुंधरा सरकार में मंत्री रहे कद्दावर नेता राजपाल सिंह शेखावत की जगह पर जयपुर ग्रामीण से सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को प्रत्याशी बनाया था। राठौड़ की उम्मीदवारी के बाद शेखावत समर्थकों ने जमकर उनका विरोध किया था। झोटवाड़ा में अलग-अलग जगह रैलियां निकाली गई और काले झंडे दिखाए गए। उधर इस सीट से दावेदारी कर रहे आशु सिंह ने टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।

सांगानेर- जयपुर शहर की यह सीट भाजपा का गढ़ रही है। पूर्व में यहां से भाजपा के कद्दावर नेता और फिलहाल राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी विधायक रहे हैं। उनके बाद पार्टी ने इस सीट से जयपुर के पूर्व मेयर अशोक लाहोटी को मैदान में उतारा था। लाहोटी ने पिछले चुनाव में जीत हासिल की थी। इसके बाद इस बार के चुनाव के लिए पार्टी ने संगठन महासचिव भजनलाल शर्मा को प्रत्याशी घोषित किया है। शर्मा के नाम ऐलान होने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके नाम के पुतले फंूके और विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।

चित्तौड़गढ़- सीपी जोशी के गृह जिले चित्तौड़गढ़ में भी जबरदस्त विरोध देखने को मिल रहा है। पार्टी ने यहां 2 बार से विधायक चंद्रभान सिंह आक्या का टिकट काटकर नरतप सिंह राजवी को टिकट दिया है। इसके बाद आक्या समर्थकों ने विरोध प्रकट करते हुए सीपी जोशी के घर पर पत्थरबाजी की। इतना नहीं उनके समर्थकों ने सीपी जोशी की शव यात्रा निकाल पुतले फूंके। हालांकि आक्या ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा है कि वे 2 नवंबर को नामांकन दाखिल करेंगे।

किशनगढ़- किशनगढ़ सीट ने भाजपा ने अपने पिछले प्रत्याशी विकास चौधरी का टिकट काटकर अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी को टिकट दिया है। टिकट कटने के बाद भी विकास चौधरी लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं। वहीं उनके समर्थक दावा कर रहे हैं कि वे निर्दलीय पर्चा दाखिल करेंगे।

सांचौर- वहीं सांचौर सीट से भाजपा ने सांसद देवजी पटेल को प्रत्याशी बनाया है। भाजपा ने यहां दो बड़े नेताओं को दरकिनार कर पटेल को टिकट दिया है। राजनीतिक विश्लेषक भी कह रहे हैं कि जालौर में पार्टी हमेशा से मजबूत रही हैं। इसके बावजूद पार्टी मौजूदा विधायक दानाराम चौधरी का टिकट काटकर देवजी पटेल को क्यों दिया? देवजी के विरोध में कार्यकर्ताओं ने उनको काले झंडे दिखाए और कई बार तो उनकी गाड़ियों के शीशे तक फोड़ दिए।

HISTORY

Written By

Rakesh Choudhary

First published on: Oct 25, 2023 10:35 AM
संबंधित खबरें