Rajasthan Assembly Election 2023 Dholpur Seat: राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तारीखों को ऐलान होने के साथ प्रत्याशियों की घोषणा शुरू हो चुकी है। जहां भाजपा ने अब तक 124 उम्मीदवारों को ऐलान कर दिया है वहीं कांग्रेस ने अब 76 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही भाजपा की 10 सीटों पर बगावत भी सामने आ चुकी है। वहीं एक विधानसभा सीट ऐसी है जहां पर जीजा के सामने उनकी साली चुनावी मैदान में ताल ठोकने जा रही है। जीजा को टिकट मिल चुका है वहीं साली का टिकट भी लगभग फाइनल माना जा रहा है।
2018 में साली दे चुकी मात
बता दें कि भाजपा ने धौलपुर सीट से डाॅक्टर शिवचरण कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया है। यहां से भाजपा की मौजूदा विधायक शोभारानी कुशवाहा ने भाजपा से बगावत करके कांग्रेस ज्वाॅइन कर ली है। शोभारानी को पार्टी ने राज्यसभा चुनावों में पार्टी लाइन के इतर जाकर वोट डालने के बाद निलंबित कर दिया था। ऐसे में माना जा रहा है कि शोभारानी कांग्रेस ज्वाॅइन करने के साथ ही धौलपुर सीट से ही चुनाव लड़ेगी। जबकि 2018 में शिवचरण कांग्रेस के टिकट पर इसी सीट से मैदान में थे यहां उन्हें उनकी साली और भाजपा उम्मीदवार शोभारानी कुशवाहा ने मात दी थी।
दिलचस्प होगा मुकाबला
वहीं बसपा से रितेश शर्मा भी ताल ठोकते नजर आ रहे हैं। ऐसे में मुकाबला दिलचस्प हो गया है। पिछले चुनाव में भी इस सीट से बसपा तीसरे नंबर पर रही थी और बसपा उम्मीदवार को अच्छे खासे वोट मिले थे। बता दें कि 2018 के चुनाव में शोभारानी ने कांग्रेस के शिवचरण को 19 हजार से ज्यादा वोटों से पराजित किया था।