---विज्ञापन---

बेटे से पुत्रवधू तक…राजस्थान में भाजपा-कांग्रेस ने 200 टिकट बांटे, 26 सीटों पर रिश्तेदार छांटे

Rajasthan assembly election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है। प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए 25 नवंबर को वोटिंग होगी। चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। अभी राजस्थान भाजपा ने 124 और कांग्रेस ने 74 सीटों पर कैंडिडेट्स का एलान किया है।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Oct 25, 2023 13:16
Share :
Rajasthan Assembly Election 2023, Assembly Constituency

Rajasthan assembly election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 25 नवंबर को होगी। प्रदेश में 230 विधानसभा क्षेत्रों के लिए वोटिंग होगी। जिसके नतीजे 3 दिसंबर को घोषित होंगे। अभी की बात करें, तो भाजपा ने 124 सीटों पर चेहरों का एलान किया है। वहीं, कांग्रेस ने 74 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। भाजपा ने 11 नेता परिवारों को टिकट दी है। कांग्रेस ने 15 ऐसे लोगों को टिकट दी है, जिनके परिवार से पहले कोई विधायक, सांसद और मंत्री रहा है।

ये सीटें किसी न किसी का गढ़ हैं

81 सीटों की बात की जाए, तो ये किसी न किसी का गढ़ मानी जाती हैं। 40 सीटों पर, तो दशकों से किसी न किसी बड़े परिवार का सियासी दबदबा बना रहा है। माना जा रहा है कि इन 40 में से 26 परिवारों के किसी न किसी व्यक्ति को टिकट मिल चुकी है। कहीं मां की जगह बेटी, तो कहीं पिता की जगह पुत्र को टिकट मिल चुकी है।

---विज्ञापन---

भाजपा में किसको मिली टिकट

1 विजय बैंसला देवली-उनियारा से लड़ेंगे-पूर्व सांसद प्रत्याशी रहे किरोड़ी सिंह बैंसला के पुत्र

2 दीया कुमारी-विद्याधर नगर से लड़ेंगे-पूर्व सांसद गायत्री देवी व पूर्व जयपुर राजपरिवार से

---विज्ञापन---

3 सिद्धि कुमारी-बीकानेर पूर्व से लड़ेंगी-दादा करणी सिंह 1952 से 1977 तक सांसद रहे

4 झाबरसिंह खर्रा-श्रीमाधोपुर से मैदान में-4 बार विधायक रहे हरलाल सिंह खर्रा के पुत्र

5 मंजीत चौधरी-मुंडावर से लड़ेंगे-पूर्व विधायक धर्मपाल चौधरी के पुत्र

6 शैलेश सिंह डीग-कुम्हेर से लड़ेंगे-पूर्व मंत्री डॉ. दिगंबरसिंह के पुत्र

7 रामस्वरूप लांबा-नसीराबाद से लड़ेंगे-पूर्व मंत्री व पूर्व सांसद सांवरलाल जाट के पुत्र

यह भी पढ़ें-‘7 दिन में जिंदा कर दूंगा’…गले पर पैर रख साधना का नाटक, तांत्रिक ने महिला को पीट-पीटकर मार डाला

8 डॉ. ज्योति मिर्धा-नागौर से लड़ेंगी-पूर्व सांसद नाथूराम मिर्धा की पौत्री

9 कन्हैयालाल मीणा धरियावद पूर्व विधायक गौतमलाल मीणा के पुत्र

10 दीप्ति माहेश्वरी-राजसमंद से लड़ेंगे-पूर्व मंत्री किरण माहेश्वरी की पुत्री

11 सुमिता भींचर-मकराणा से लड़ेंगे-पूर्व विधायक श्रीराम भींचर की पुत्रवधू

कांग्रेस में कभी पत्नी तो कभी पति को लड़ाया गया चुनाव

1 सुशीला डूडी-नोखा से लड़ेंगी-पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी की पत्नी

2 अनिल शर्मा-सरदार शहर से लड़ेंगे-दशकों तक जीतते रहे भंवरलाल शर्मा के पुत्र

3 ब्रजेंद्र ओला-झुंझुनूं से लड़ेंगे-पूर्व केंद्रीय मंत्री शीशराम ओला के पुत्र

4 जुबेर खान-रामगढ़ से लड़ेंगे-1990 से एक ही सीट पर लड़ रहे, पिछली बार पत्नी साफिया को टिकट

यह भी पढ़ें-‘कढ़ी-चावल और 16 रोटियां’…गला दबाकर हत्या, फिर प्रेस से जलाया; पति की लाश छुपाने के लिए कामवाली से बनवाया ज्यादा खाना

5 मेवाराम जैन-बाड़मेर से लड़ेंगे-बाड़मेर से दो बार सांसद, 3 बार विधायक रहे बिरदीचंद जैन के रिश्तेदार

6 मनोज मेघवाल-सुजानगढ़ से लड़ेंगे-पूर्व मंत्री भंवरलाल मेघवाल के पुत्र

7 रीटा चौधरी-मंडावा से लड़ेंगी-मंडावा से 6 बार जीते रामनारायण चौधरी की पुत्री

8 दानिश अबरार-सवाईमाधोपुर से लड़ेंगे-पूर्व राज्यसभा सांसद अबरार अहमद के पुत्र

9 सचिन पायलट-टोंक से लड़ेंगे-पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेश पायलट व पूर्व विधायक-सांसद रमा पायलट के पुत्र

10 विजयपाल मिर्धा-डेगाना से लड़ेंगे-नाथूराम मिर्धा परिवार से, पूर्व विधायक रिछपाल मिर्धा के पुत्र

यह भी पढ़ें-‘दरवाजा खोलो’…घर में घुसकर 21 साल की लड़की का मर्डर, मां-भाभी और भतीजे के सामने चाकू से रेता गला

11 दिव्या मदेरणा-ओसियां से लड़ेंगी-पूर्व विधानसभा अध्यक्ष परसराम मदेरणा की पौत्री, पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा की बेटी

12 महेंद्र विश्नोई-लूणी से लड़ेंगे-पूर्व मंत्री रामसिंह विश्नोई के पौत्र और पूर्व विधायक मलखान विश्नोई के पुत्र

13 प्रीति शक्तावत-वल्लभनगर से लड़ेंगी-पूर्व मंत्री गुलाबसिंह शक्तावत की पुत्रवधू, पूर्व विधायक गजेंद्र शक्तावत की पत्नी

14 विवेक धाकड़-मांडलगढ़ से लड़ेंगे-तीन बार प्रत्याशी रहे कन्हैयालाल धाकड़ के पुत्र

15 रोहित बोहरा-राजाखेड़ा से लड़ेंगे-पूर्व मंत्री प्रद्युम्नसिंह के पुत्र

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Oct 25, 2023 01:16 PM
संबंधित खबरें