Rajasthan 75-year-old Woman Raped: राजस्थान के धौलपुर से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला रेप का मामला सामने आया है। यहां एक 75 साल की बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म हुआ है। इस बुजुर्ग महिला की गलती बस इतनी थी कि वह अकेले ही अपनी बेटी से मिलने जा रही थी। वृद्ध महिला का चिल्लाना सुनकर जब कुछ ग्रामीण वहां पहुंचे, तो उन लोगों को महिला की हालत देखी न गई। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
रहम की भीख मांगती रही बुजुर्ग
मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि धौलपुर की रहने वाली 75 साल की बुजुर्ग महिला अपनी बेटी से मिलने के लिए उसके घर जा रही थी। लेकिन रास्ते में एक व्यक्ति ने बुजुर्ग महिला को अकेला देखकर उसे पकड़ लिया और जबरन खींचते हुए पास की सुनसान जगह पर ले गया। यहां उसने बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान बुजुर्ग महिला रोते, चीखते-चिल्लाते हुए रहम की भीख मांगती रही, लेकिन आरोपी नहीं माना। दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
यह भी पढ़ें: इंदौर में सब इंस्पेक्टर की पिटाई पर सियासत तेज; कांग्रेस ने उठाया कानून व्यवस्था पर सवाल
आरोपी की तलाश जारी
बुजुर्ग महिला की चीख-पुकार सुनकर कुछ ग्रामीण मौके पर पहुंचे। यहां उन लोगों ने महिला की हालत देखी नहीं गई। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने वृद्ध महिला का मेडिकल करवा लिया है। महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल, पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।