जयपुर: राजस्थान की राजधानी से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जयपुर के करनी विहार इलाके में बदमाशों ने दिनदहाड़े एक प्रॉपर्टी डीलर की पीट-पीटकर हत्या कर दी है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि 5-6 लोग एक स्कार्पियो गाड़ी पर हमला करते हुए व्यक्ति को सड़क पर पटकर लाठी-सरियों से हमला कर रहे हैं। इस हमले में गाड़ी सवार की मौत हो गयी। पुलिस के अनुसार मृतक का नाम प्रॉपर्टी डीलर विजेंद्र राठौर बताया जा रहा है।
झोटवाड़ा एसीपी पी स्वामी से मिली जानकारी के मुताबिक बीती शाम पुरानी रंजिश को लेकर अलग-अलग वाहनों में सवार 5-6 लोगों ने प्रॉपर्टी डीलर विजेंद्र राठौड़ पर हमला कर दिया। इसके बाद उनको अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान आज उनकी मौत हो गई।
Rajasthan | A property dealer, Vijendra Rathore, died after he was attacked by 5-6 people
Last evening, 5-6 people in vehicles attacked Rathore due to old enmity. He died today during treatment. 2 accused detained. We recovered CCTV footage, probe underway: P Swamy, Jhotwara ACP pic.twitter.com/nnMfCNoIgc
---विज्ञापन---— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) November 10, 2022
इस घटना के बाद पुलिस ने 2 आरोपियों को हिरासत में लिया है। वहीं पुलिस का कहना है कि हमने घटना स्थल से सीसीटीवी फुटेज भी बरामद किए हैं। पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।