Rajasthan Hindi News: सचिन पायलट ने गुरुवार को पाली के सादड़ी में किसान सम्मेलन को संबोधित किया। इस सम्मेलन में उन्होंने अपनी ही सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि वसुंधरा सरकार में जिन घोटालों पर हमने आरोप लगाए, उन पर कार्रवाई क्यों नहीं करते? पायलट केंद्र की मोदी सरकार पर भी जमकर बरसे। उन्होंने मोदी सरकार पर गांधी परिवार को बेवजह परेशान करने का आरोप लगाया।
आज सादड़ी, पाली में आयोजित किसान सम्मेलन में जनता के आशीर्वाद को पाकर अभिभूत हूँ 🙏 pic.twitter.com/hsjuCuS2jf
---विज्ञापन---— Sachin Pilot (@SachinPilot) January 19, 2023
बीजेपी राज में हुए जमीन और शराब के घोटाले
पायलट ने कहा- बीजेपी के राज में जमीन के कई घोटाले हुए। ललित मोदी देश छोड़कर भाग गए। उन लोगों के साथ जिनका नाम जुड़ा, उन पर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमने भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों को बेनकाब करके राजस्थान में सरकार बनाई है, उन लोगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो जनता पर हम पर विश्वास करना छोड़ देगी।
अपनी सरकार पर उठाए सवाल
सचिन पायलट ने कहा कि जब हम विपक्ष में थे तब हमने वसुंधरा सरकार के घोटालों को एक्सपोज किया था। हमें सत्ता में आए चार साल हो गए, लेकिन हमने अभी तक उन पर कोई कार्रवाई नहीं की। केंद्र की सरकार गांधी परिवार को बेवजह परेशान कर रही है।
प्रतिशोध की भावना से काम नहीं करना चाहता
पायलट ने कहा कि हमारी सरकार राजस्थान में है, जो भाजपा के नेता भ्रष्टाचार में लिप्त रहे हैं, उन पर हम क्यों नहीं कार्रवाई करते हैं। मैं प्रतिशोध की भावना से काम नहीं करना चाहता, लेकिन जिन लोगों के भ्रष्टाचार को बेनकाब करके हम सत्ता में आए उन लोगों से हिसाब लेना पड़ेगा।
गांधी परिवार के बहाने केंद्र पर बोला हमला
अपने भाषण में पहली बार सचिन पायलट ने गांधी परिवार को परेशान करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी से ईडी की टीम कई घंटों तक पूछताछ की। जिस परिवार देश के लिए बलिदान दिया, उनकी सुरक्षा वापस ले ली जाती है। उन पर झूठे केस दर्ज अपमानित करते हैं।