---विज्ञापन---

राजस्थान

जोधपुर में NRI महिला से बदमाशों ने की लूट, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

Jodhpur: अमेरिका से जोधपुर घुमने आई एक एनआरआई महिला से बाइक सवार बदमाशों ने लूटपाट की। बदमाशों ने महिला से एप्पल का फोन छीन लिया। घटना 9 जुलाई को गौरव पथ के संवित सर्कल की है। घटना के तुरंत बाद महिला अपने भाई के साथ थाने पहुंची बदमाशों की लाइव लोकेशन शेयर की इसके बावजूद बदमाश […]

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Jul 13, 2023 15:45
Robbery with NRI Women In Jodhpur

Jodhpur: अमेरिका से जोधपुर घुमने आई एक एनआरआई महिला से बाइक सवार बदमाशों ने लूटपाट की। बदमाशों ने महिला से एप्पल का फोन छीन लिया। घटना 9 जुलाई को गौरव पथ के संवित सर्कल की है। घटना के तुरंत बाद महिला अपने भाई के साथ थाने पहुंची बदमाशों की लाइव लोकेशन शेयर की इसके बावजूद बदमाश पुलिस के हाथ नहीं आए।

बाइक पर सवार होकर आए थे तीनों बदमाश

घटना के बाद से महिला और बच्चे डरे हुए हैं। एनआरआई हीना ओझा ने बताया कि मंगलवार रात वह किसी पार्टी से लौट रही थीं। इस दौरान वह संवित सर्कल के पास फोन पर बात करने लग गई। तभी एक बाइक पर तीन बदमाश आए और झपटा मार कर मोबाइल छीन लिया। फिर तीनों बाइक पर सवार होकर भाग गए।

---विज्ञापन---

एनआरआई हीना ओझा मुलतः अमेरिका के बेंटनविले की रहने वाली है कुछ दिनों के लिए भारत आई थी। घटना के बाद महिला ने अपने पति राजेश ओझा के साथ रातानाडा थाने में मामला दर्ज कराया। हालांकि घटना के 3 दिन के बीत जाने के बाद भी पुलिस लुटेरों का पता नहीं लगा पाई।

---विज्ञापन---
First published on: Jul 13, 2023 10:49 AM

संबंधित खबरें